New Maruti Swift : अपना पैसा रखें तैयार! बाजार में तहलका मचाने आ रही ये 5 नई गाड़ियां

By Nika Chauhan

Published on:

Follow Us

Upcoming Cars In India 2024: यदि आप भी 2024 में न्यू कार खरीदने की योजना बना रहे है तो, आज का हमारा यह लेख सिर्फ आपके लिए है। जिसमें हम आप सभी को Upcoming Cars In India 2024 की लिस्ट लेकर आये है। क्योंकि कई कंपनियां अगले कुछ माह में अपनी नई कारें लॉन्च करने की तैयारी जुटी हैं।

Upcoming Cars In India 2024 List में सबके पसंदीदा हैचबैक, एसयूवी और सेडान के अपडेटेड वर्जन भी समलित हैं। वहीं हमारी आज की इस सूची में देश की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी में से एक हुंडई क्रेटा का एन-लाइन वेरिएंट भी मौजूद है।

साथ ही साथ देश के दूसरी सबसे बड़ी कार विक्रेता मारुति सुजुकी अपनी सबसे अधिक बिकने वाली स्विफ्ट का नया संस्करण को लॉन्च करने की पूरी तरह तैयार है। ऐसे में अगर आप 2इस वर्ष न्यू कार परचेज करना चाहते है तो Upcoming Cars In India 2024 List को जरूर देखें।

यह भी पढ़े: एटीएम केबिन में लिखे नंबर पर किया कॉल और कट गए 1 लाख रुपये, जानें पूरा मामला और हो जाये सतर्क

हुंडई क्रेटा एन लाइन

हम आप सभी को यह बता दें कि, हुंडई ने कुछ दिन पहले ही भारत में अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा फेसलिफ्ट लॉन्च की है। साथ-साथ अब Hyundai Creta के मार्केट को और भी मजबूत करने के लिए कंपनी जल्द ही इसका नया N-Line वेरिएंट

लॉन्च मार्केट में लौंच करने की तैयारी में है। वहीं, इससे पूर्व हुंडई ने i20 प्रीमियम हैचबैक और वेन्यू सब-4 मीटर एसयूवी को एन-लाइन वेरिएंट में लॉन्च किया था। साथ ही कार के फ्रंट और रियर को भी अपडेट किया गया है।

न्यू-जनरल स्विफ्ट

Upcoming Cars In India 2024 में देश की सबसे बड़ी कार विक्रेता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी सबसे अधिक बिकने वाली स्विफ्ट का अपडेटेड वर्जन को लॉन्च में जुटी हैं बता दें कि, नई स्विफ्ट में उच्च ईंधन दक्षता वाला

एक नया Z-सीरीज़ 1.2-लीटर 3-सिलेंडर इंजन उपलब्ध मिल सकता है। इंजन को माइल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ बेहद शानदार से पेश किया जाएगा जो अधिकतम 83bhp की पावर और 108Nm का पीक टॉर्क को पैदा कर सकती है।

महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट

Upcoming Cars In India 2024 List में महिंद्रा की XUV300 फेसलिफ्ट भी शामिल है। जो कि बहुत जल्द महिंद्रा अपनी मोस्ट अवेटेड कार XUV300 फेसलिफ्ट लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि, 2024 के आने वाली कार में ग्राहकों को दोबारा डिजाइन किए गए

ड्रॉप-डाउन एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप के साथ अपडेटेड बंपर और हेडलैंप असेंबली भी उपलब्ध मिलेगी। वहीं, इस पॉपुलर कार के इंटीरियर में 10.25 इंच की स्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, कूल्ड सीटें, रियर एसी वेंट और नए लुक वाला डैशबोर्ड मिल सकता है।

टाटा टियागो और टिगोर सीएनजी एएमटी

हम आप सभी को बता दें कि, टाटा मोटर्स ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भारत की प्रथम सीएनजी से चलने वाली कार लॉन्च होने वाली है। ऐसे में अगर आप ये कार परचेज करना चाहते है आपको यह कार टियागो और टिगोर एएमटी ऑप्शन के साथ

सीएनजी में उपलब्ध मिलेगी, जिसके लिए डीलरशिप पर 21,000 रुपये की टोकन राशि पर पहले प्री-बुकिंग करनी होगी। टियागो ICNG AMT XTA, XJA+ और XJA NRG ट्रिम्स में मिलेंगी, जबकि Tigor ICNG AMT XJA और XJA+ वेरिएंट में मार्केट में आएगा।

2024 स्कोडा ऑक्टेविया का वैश्विक डेब्यू

Upcoming Cars In India में स्कोडा ऑक्टेविया भी शामिल है। क्योंकि प्रीमियम सेगमेंट की कार निर्माता स्कोडा 2024 ऑक्टेविया के वैश्विक लॉन्च की तैयारी में लगी है। आने वाली अपडेटेड स्कोडा ऑक्टेविया में ग्राहकों को सिर्फ मौजूदा इंजन का ही ऑप्शन देगा। चूँकि, आने वाली कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े अपडेट देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़े: करोड़पति बनने के लिए कारगर है ये फॉर्मूला… बस करना होगा यह काम

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को Upcoming Cars In India 2024 के बारे में बताई गई है। जिसमें भारत में सबसे अधिक कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) से लेकर पॉपुलर हुंडई इंडिया (Hyundai India) तक समलित है। अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “Upcoming Cars In India 2024” बेहद पसंद आया होगा। हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप सभी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Nika Chauhan

निका चौहान Near News में एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के न्यूज जैसे टेक, इंटरटेनमेंट, व वायरल खबर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये वायरल खबर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।