Thursday, March 28, 2024
HomeNaukriRRB Group D Exam Date 2021: कब शुरू होंगी CBT 1 परीक्षा,...

RRB Group D Exam Date 2021: कब शुरू होंगी CBT 1 परीक्षा, 1 करोड़ उम्मीदवारों को है इंतजार

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

RRB Group D Exam 2021 : रेलवे NTPC भर्ती परीक्षा के बाद RRB Group D Exam शुरू होगी।

बता दें की 31 July, 2021 को RRB NTPC Exam के सभी चरण खत्म हो जाएंगे।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का शेड्यूल इस तारीख को:

ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि RRB इसी महीने यानी July, 2021 या August, 2021 की शुरुआत में RRB Group D Exam की शेड्यूल जारी कर दें।

1.03 लाख से ज्यादा पदों पर होनी है भर्ती:

गौरतलब है कि Railway में RRB Group D Exam के 1.03 लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा COVID-19 के चलते काफी समय से लटकी हुई है।

बताते चलें की RRB Group D Exam के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने Online Apply किया था।

इस कारण से परीक्षा में हुई देरी:

RRC Group D नोटिफिकेशन के मुताबिक ये परीक्षा September और October 2019 में आयोजित होनी थी,

लेकिन COVID-19 संक्रमण व परीक्षा Agency न मिलने के चलते इसमें काफी देरी हुई।

कैट ने RRB से मांगी विस्तृत जानकारी

इस बीच केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) ने रेलवे में RRB Group D Recruitment में अभ्यर्थियों के Online Apply निरस्त करने को लेकर दाखिल मामले में

RRB से Recruitment Application के Software की कार्यशैली की विस्तृत जानकारी मांगी है।

कैट ने यह आदेश राकेश कुमार यादव व अन्य की याचिका पर अधिवक्ता सिद्धार्थ मिश्र को सुनकर दिया।

RRC ने कई अभ्यर्थियों का Online Apply यह कहते हुए Reject कर दिया कि Online Application में सही ढंग से Photo और Signature नहीं हैं।

अभ्यर्थियों ने RRC में Complain की तो 44 हजार अभ्यर्थियों के Online आवेदन Software में गड़बड़ी बताकर पुनः स्वीकार कर लिए गए।

याचियों का कहना है कि एक ही फोटो RRB Group D Recruitment में निरस्त है, जबकि RRB NTPC Recruitment में सही है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.