Western Coalfield Recruitment 2022 : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Western Coalfield
Limited) ने कंप्यूटर ऑपरेटर, फिटर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए एक Notification जारी किया है।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
Vacancy Details:
Western Coalfield द्वारा इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 900 पद पर भर्ती की जाएगी।
फिटर : 221 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट : 216 पद
सिक्योरिटी गार्ड : 60 पद
वेल्डर : 59 पद
मैकेनिक डीजल : 37 पद
वायरमैन : 24 पद
मशीनिस्ट : 13 पद
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) : 12 पद
टर्नर : 11 पद
सर्वेयर : 09 पद
पंप ऑपरेटर और मैकेनिक : 05 पद
मेसन (बिल्डिंग कन्स्ट्रक्टर) : 05 पद
Eligibility Criteria:
आपको बताते चलें की इन पद (Western Coalfield Recruitment 2022) पर Online Apply करने वाले
अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त University या Institute से 10वीं कक्षा, इंटरमीडिएट, संबंधित ट्रेडों में
डिप्लोमा या समकक्ष पाठ्यक्रम पास (Diploma or Equivalent Course Passed) होना चाहिए।
Age Limit:
बता दें की उम्मीदवारों की आयु 11 November, 2022 को 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Selection Process:
बता दें इन पदों (Western Coalfield Recruitment 2022) पर उम्मीदवारों का चयन Educational
Qualification, Document Verification and Medical Exam के आधार पर किया जाएगा।
Salary:
इन पदों (Western Coalfield Recruitment 2022) पर चयनित उम्मीदवारों को 7,700 रुपये से लेकर 8,050
रुपये प्रति माह तक का Stipend दिया जाएगा. फ्रेशर्स को 6,000 रुपये का Stipend दिया जाएगा।
How To Apply:
इच्छुक उम्मीदवार 22 November, 2022 को या उससे पहले शाम 5:00 PM बजे तक या उससे पहले Online
Apply कर सकते हैं। वहीं Online Apply प्रक्रिया कल यानि 07 November, 2022 से शुरू होगी।
Online Apply – Click Here (कल से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा)
Download Notification – Click Here