Tuesday, February 28, 2023

Bihar Board Recruitment 2023 : बिहार बोर्ड में संयुक्त सचिव समेत 50 पदों पर निकली वैकेंसी, सिर्फ इंटरव्यू से सेलेक्शन, जाने आवेदन प्रक्रिया

Bihar Board Direct Recruitment 2023 Apply : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि Bihar School

Examination Board के तरफ से एक अच्छी भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं।

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

Vacancy Details:

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board-

BSEB) की तरफ से इसके अलग अलग भर्ती के लिए इसके कुल 50 पदों के लिए निकाली गयी हैं।

● मुख्य निगरानी पदाधिकारी : 01 पद

● संयुक्त सचिव, क्षेत्रीय कार्यालय : 01 पद

● प्रशाखा पदाधिकारी : 22 पद

● सहायक : 26 पद

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, Bihar Board Direct Recruitment 2023 के पदों पर आवेदन के लिए किसी

भी पद पर परीक्षा (Exam) नहीं ली जायेगी क्योकि इस भर्ती के लिए केवल Interview होगा।

Education Qualification:

बता दें बिहार बोर्ड यानि BSEB के द्वारा Bihar Board Direct Recruitment 2023 के अलग अलग पदों के

लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग रखी गयी हैं जिसके बारे में आपको नीचे के पोस्ट में जानकारी दी गयी हैं।

यह भी पढ़े :  Sarkari Yojana : 12वीं पास होने पर बच्चों को मिलेंगे 32 लाख रुपए, जानिए कैसे उठाएं इस योजना फायदा

● मुख्य निगरानी पदाधिकारी & संयुक्त सचिव, क्षेत्रीय कार्यालय:

बताते चलें इसके पदों पर भर्ती (Bihar Board Direct Recruitment 2023) हेतु भारतीय प्रशासनिक सेवा,

बिहार प्रशासनिक सेवा, बिहार शिक्षा सेवा के सेवानिवृत पदाधिकारी या फिर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की

परीक्षा समिति (Examination Board) के सेवानिवृत पदाधिकारी भर्ती ले सकते हैं।

● प्रशाखा पदाधिकारी:

बताते चलें इसके पदों पर भर्ती (Bihar Board Direct Recruitment 2023) हेतु आवेदन राज्य सरकार या

केन्द्र सरकार की परीक्षा समिति (Examination Board) के सेवानिवृत पदाधिकारी कर सकते हैं।

Note : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि Bihar School Examination Board- BSEB से सेवानिवृत

हुए प्रशाखा पदाधिकारी (Branch Officer) को नियोजन में प्रथामिकता (Priority) प्रदान की जायेगी।

● सहायक:

राज्य सरकार या केन्द्र सरकार की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सेवानिवृत सहायक इसके पद पर भर्ती (Bihar

Board Direct Recruitment 2023) हेतु ऑफलाइन आवेदन (Offline Apply) कर सकते हैं।

Bihar Board Direct Recruitment 2023 के लिए आवश्यक शर्ते:

बता दें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB के द्वारा अनुभवी रिटायर्ड अभ्यर्थी (Experienced

Retired Candidates) का चयन संविदा आधारित नियोजन के माध्यम से लिया जाएगा। जिसके लिए बिहार

विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB के द्वारा कुछ आवश्यक शर्ते रखी गयी हैं जो इस प्रकार वर्णित हैं।

यह भी पढ़े :  JioMart Sale 2023 : स्मार्टफोन, TV और AC सहित दूसरे प्रोडक्ट पर मिलेगी 80% छूट, जानिए कब तक कर सकते हैं खरीदारी?

● रिटायर्ड अभ्यर्थियों के नियोजन के लिए उसकी Maximum आयु सीमा 65 वर्ष होनी चाहिए।

● रिटायर्ड अभ्यर्थियों (Retired Candidates) के लिए पहली बार अनुबंध की अवधि 11 माह की होगी, उसके

बाद सेवा Satisfactory होने पर एवं आवश्यकतानुसार अवधि का विस्तार किया जाएगा

Walk-in-Interview Date:

बता दें Bihar Board Direct Recruitment 2023 के लिए Offline आवेदन केवल अनुभवी रिटायर्ड अभ्यर्थी

ही कर सकते हैं। इसके अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए संविदा आधारित नियोजन 28 January, 2023 को

पूर्वाह्न 11:00 AM बजे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB मुख्यालय, सिन्हा लाईब्रेरी रोड, पटना

-800017 में योग्य अभ्यर्थी Walk-in-Interview के लिए अपना BioData / आवेदन पत्र एवं शैक्षणिक

योग्यता संबंधी Qualification Certificate की मूल एवं स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ उपस्थित होंगे,

जहाँ उनका Interview प्रत्यक्ष / वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग (Video Conferencing) के माध्यम से लिया जाएगा।

Application Fees:

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की तरफ से किसी भी पद के लिए तथा किसी भी वर्ग के अभ्यर्थी से

किसी प्रकार का कोई Application Fees नहीं लिया गया हैं। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप

इसके Bihar Board Direct Recruitment 2023 Official Notification को पढ़ सकते हैं।

Application Form – Click Here

Download Notification – Click Here

Follow on GoogleClick on Star

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.