Sarkari Naukri 2023 Apply : तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग यानि TSPSC ने कृषि और सहकारिता
विभाग (Agriculture and Cooperation Department) में बंपर भर्ती निकाली है।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
आपको बता दें TSPSC द्वारा ये भर्तियां कृषि अधिकारी (Agriculture Officer) के पदों पर की जाएंगी।
Vacancy Details:
बताते चलें की तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग यानि TSPSC, कृषि और सहकारिता विभाग (Agriculture
and Cooperation Department) में कृषि अधिकारी के कुल 148 रिक्त पदों को भरेगा. Notification के
अनुसार कृषि अधिकारियों के कुल 148 पदों में मल्टी जोन 1 के 100 पद और मल्टी जोन 2 के 48 पद हैं।
Educational Qualification:
इन पदों पर भर्ती (TSPSC Recruitment 2023) के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या
संस्थान से कृषि में स्नातक की डिग्री (Graduation Degree / कृषि में B.SC. (ऑनर्स) होना चाहिए।
Age Limit:
इन पदों पर भर्ती (TSPSC Recruitment 2023) के लिए 01 July, 2022 को उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम
यानि Minimum 18 वर्ष और अधिकतम (Maximum) 44 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा (Maximum
Age Limit) में तेलंगाना राज्य के आरक्षित वर्ग को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट है।
Selection Process:
तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग यानि TSPSC, कृषि अधिकारी के पद पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए
परीक्षा का आयोजन करेगी. यह परीक्षा Online या Offline मोड में आयोजित की जा सकती है. इस परीक्षा
में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Objetive Question) प्रकार के होंगे. TSPSC भर्ती परीक्षा की तारीख बाद में जारी करेगा.
वहीं Admit Card परीक्षा से सात दिन पहले TSPSC की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
Salary:
तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग यानि TSPSC में कृषि अधिकारी पद के लिए अंतिम रूप (Finally) से चयनित
उम्मीदवारों को वेतन यानि Salary के रूप में 51,320 रुपये से 1,27,310 रुपये मिलेंगे।
Application Fees:
बता दें इस भर्ती (TSPSC Recruitment 2023) के लिए उम्मीदवारों को 120 रुपये Exam Fees और 200
रुपये ऑनलाइन प्रोसेसिंग फीस (Online Processing Fees) का भुगतान (Payment) करना होगा. हालांकि,
राज्य के सभी बेरोजगारों को परीक्षा शुल्क (Exam Fees) के भुगतान से छूट दी गई है।
How To Apply:
तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग यानि TSPSC में इन पदों के लिए Online Application Form आगामी 10
January, 2023 से भरे जाएंगे. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग यानि
TSPSC की वेबसाइट से इस भर्ती (TSPSC Recruitment 2023) के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
बता दें इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 January, 2023 को शाम 05:00 PM बजे बंद हो जाएगी।
Online Apply – Click Here (10 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा)
Download Notification – Click Here