Thursday, March 28, 2024
HomeNaukriMSME Sarkari Naukri 2022 : उद्योग मंत्रालय में स्टोर ऑफिसर सहित कई...

MSME Sarkari Naukri 2022 : उद्योग मंत्रालय में स्टोर ऑफिसर सहित कई पदों पर मिलेगी नौकरी, ये योग्यता वाले करें आवेदन

Sarkari Naukri 2022 : भारत सरकार के उद्योग मंत्रालय (Ministry of Industry) के तहत सूक्ष्म, लघु

और मध्यम उद्यम प्रौद्योगिकी केंद्र भिवाड़ी (MSME Bhiwadi) ने कई पद पर भर्ती निकाली है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

आपको बता दें की ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार (Contract Basis) पर की जाएगी।

Vacancy Details:

बता दें की इस भर्ती (MSME Recruitment 2022) के तहत Senior Engineer, Engineer (Training),

Senior Technician Maintenance (ELE, Mechanical) सहित कुल 14 पद पर भर्ती की जाएगी।

◆ Senior Engineer (Training) : 01 पद

◆ Senior Engineer (Design) : 02 पद

◆ Senior Engineer (Production) : 01 पद

◆ Engineer (Training) – Mechanical : 01 पद

◆ Engineer (Training) – Electronics : 01 पद

◆ Engineer (Production) : 02 पद

◆ Store Officer : 01 पद

◆ Senior Technician (Production) : 02 पद

◆ Senior Technician (Training) : 01 पद

◆ Senior Technician Maintenance (ELE, Mechanical) : 02 पद

Eligibility Criteria:

बता दें की इन पदों (MSME Recruitment 2022) के लिए Offline Apply करने वाले उम्मीदवारों के पास BE,

B.Tech, Commerce Degree या पद के अनुसार डिप्लोमा पास (Diploma Pass) होना चाहिए।

Age Limit:

इन पदों के लिए आवेदकों की उम्र 20 September, 2022 को 30 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Selection Process:

बताते चलें की उम्मीदवारों का चयन Written Test/Interview के आधार पर किया जाएगा।

Salary:

इन पदों (MSME Recruitment 2022) पर चयनित उम्मीदवारों (Selected Candidates) को अन्य भत्तों

के साथ 29,200 रुपये से 1,42,400 रुपये प्रति माह तक वेतन यानि Salary दिया जाएगा।

Application Process:

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को 31 October, 2022 तक आवेदन पत्र (Application Form) को

Required Documents के सतह  THE DY. GENERAL MANAGER, PLOT NO SP3, 871(A),

872, RIICO INDUSTRIAL ESTATE PATHREDI, POST OFFICE–TAPUKADA, BHIWADI 301019

(RAJASTHAN) के पते पर भेजना होगा. (आवेदन फॉर्म लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)

Application Form – Click Here

Download Notification – Click Here

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.