Utkarsh Small Finance Bank Vacancy 2023 : यदि आप एक बेरोजगार युवा हैं और आपकी योग्यता कम
से कम 12वीं यानि इंटर पास है तो आपके लिए काफी सुनहरा मौका (Golden Chance) निकल कर आ रहा
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
है। क्योंकि बैंक में जॉब (Bank Job) करने का यह आपके लिए बढ़िया मौका (Best Opportunity) है।
Utkarsh Small Finance Bank में विभिन्न सारे पदों पर बंपर बहाली निकाली गई है।
Vacancy Details:
बताते चलें की Utkarsh Small Finance Bank में 250 पदों पर बहाली निकाला गया है जिसके लिए आप से
किसी भी प्रकार की कोई Application Fees नहीं ली जा रही है और ना ही किसी भी प्रकार की कोई Exam ली
जाएगी। बता दें यह भर्ती सीधी भर्ती (Utkarsh Small Finance Bank Vacancy 2023) होने वाली है।
Job Camp Details:
आपको बता दें की Utkarsh Small Finance Bank Vacancy 2023 के तहत रिक्त कुल 250 पदों पर भर्ती
की जायेगी। जिसके लिए आज यानि 16 March,, 2023 को सुबह के 11:00 AM बजे से लेकर शाम के 04:00
PM बजे तक संयुक्त श्रम भवन, सीतामढ़ी में जॉब कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
Salary:
आपको बता दें इस भर्ती (Utkarsh Small Finance Bank Vacancy 2023) में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को
सैलरी 13000 से लेकर 17000 के बीच में दी जाएगी। इसके अलावा आपको अन्य खर्चा जैसे गाड़ी खर्च रहने का
खर्च यह सभी आपको दी जाएगी। (Utkarsh Small Finance Bank Vacancy 2023).
Required Documents:
इस भर्ती में भाग लेने के लिए आप सभी उम्मीदवार नीचे बताई गई सभी दस्तावेजों को अपने साथ अवश्य ले जाएं।
● आधार कार्ड (Aadhaar Card).
● पासपोर्ट साइज फोटो.
● पैन कार्ड (PAN Card).
● योग्यता प्रमाण पत्र.
● Bio-Data.
● कंप्यूटर सर्टिफिकेट (Computer Certificate).
● एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट( यदि हो तो).
How To Apply:
आप सभी युवा जो की, Utkarsh Small Finance Bank Vacancy 2023 में आवेदन करना चाहते हैं तो
आपको नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो निम्न प्रकार है।
Steps- 01 : नियोजनालय में अपना निबंधन करें
● बताते चलें की Utkarsh Small Finance Bank Vacancy 2023 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले
आपको श्रम संसाधन विभाग नियोजनालय, सीतामढ़ी के कार्यालय में जाना होगा।
● यहां पर आपको सभी प्रक्रियाओं को पूरी करते हुए अपना निबंधन (Registration) कराना होगा।
● अंत में आपको निबंधन संख्या (Registration Number) को प्राप्त कर लेना होगा।
Steps- 02 : नियोजन कैंप में भाग ले और आवेदन करें
● श्रम संसाधन विभाग नियोजनालय, सीतामढ़ी में आप अपना निबंधन (Registration) कराने के बाद ऊपर
बताई गई समय और तिथि और स्थान पर आपको पहुंचने होगी. जहां पर इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
● इसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों की पूर्ति करनी होगी जिसमें आपका BioData, Aadhaar Certificate,
योग्यता प्रमाण पत्र, कंप्यूटर का प्रमाण पत्र, Passport Size Photo लेकर जानी होगी।
● उसके बाद जितने भी छात्र छात्राएं इस कैंप में भाग लेंगे उन सब का Interview लिया जाएगा और इंटरव्यू के
आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा। (Utkarsh Small Finance Bank Vacancy 2023).
Download Official Notification – Click Here