SIDBI Bank Naukri 2023 : स्नातक पास कर चुके ऐसी अभ्यर्थी जो Sarkari Naukri की तलाश कर रहे हैं
उनके लिए सुनहरा मौका (Golden Opportunity For Those Looking For A Job) है।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |
Vacancy Details:
बता दें की Small Industries Development Bank of India- SIDBI में 100 पदों पर भर्ती निकली है।
वहीं यह भर्तियां असिस्टेंट मैनेजर के पदों (SIDBI Recruitment 2023) के लिए हैं।
◆ जनरल (General) : 41
◆ इडब्लूएस (EWS) : 10
◆ ओबीसी (OBC) : 28
◆ एससी (SC) : 09
◆ एसटी (ST) : 12
Eligibility Criteria:
बता दें की इन पदों (SIDBI Recruitment 2023) के लिए किसी भी डिसिप्लिन में P.G. की डिग्री होनी चाहिए।
अच्छा होगा कि Commerce/ Economics/ Management में पीजी किए हों. इसके अलावा लॉ की
बैचलर डिग्री/इंजीनियरिंग में Bachelor Degree Civil / Electrical / Mechanical Engineering में
हो तो अच्छा है. CA/ CS/ CWA/ CFA or Ph.D करने वाले अभ्यर्थी भी Online Apply कर सकते हैं।
Selection Process:
Small Industries Development Bank of India- SIDBI में में असिस्टेंट मैनेजर पदों के 250 अंकों का
ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव टाइप Online Exam होगा. इसमें पास होने वाले अभ्यर्थी Interview में शामिल होंगे।
Salary:
Small Industries Development Bank of India- SIDBI में इन पदों (SIDBI Recruitment 2023) पर
अंतिम रूप से चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 70 हजार रूपये तक की Salary दी जाएगी।
Application Fees:
बता दें की इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को निम्न अनुसार, Application Fees देना होगा।
◆ स्टाफ कैंडिडेट : आवेदन फ्री
◆ सामान्य वर्ग : ₹1100/-
◆ SC / ST / दिव्यांग : ₹175/-
How To Apply:
बता दें इस भर्ती (SIDBI Recruitment 2023) के लिए Online Apply की प्रक्रिया जारी है।
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी SIDBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आज यानि 03 January, 2023
तक Online Apply कर सकते हैं। (ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।)
Online Apply – Click Here
Download Notification – Click Here
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Jon Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |