Friday, March 29, 2024
HomeNaukriSSC GD कांस्टेबल के 25271 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन...

SSC GD कांस्टेबल के 25271 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू…, आवेदन व चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न समेत ये सभी महत्वपूर्ण बातें

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

SSC GD Constable Recruitment 2021 : SSC की ओर से SSC GD Constable के पदों पर भर्ती के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर Online Apply की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इन पदों पर होगी भर्ती:

◆ सीमा सुरक्षा बल (BSF),

◆ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF),

◆ भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP),

◆ सशस्त्र सीमा बल (SSB),

◆ सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (SSF),

◆ असम राइफल्स (AR),

इस तारीख तक करें अप्लाई:

बताते चलें की Online Apply की अंतिम तिथि 31 August, 2021 है।

वहीं Online Feea जमा कराने की अंतिम तिथि 2 September, 2021 और Challan से Fees जमा कराने की अंतिम तिथि 7 September, 2021 है।

यहां जानें भर्ती से जुड़ी खास बातें:

वैकेंसी डिटेल(Vacancy Details) :

बता दें की कुल 25271 वैकेंसी(Vacanc) में पुरुष कांस्टेबल (Male Constable) के 22424 और महिला कांस्टेबल (Female Constable) के 2847 पद हैं।

वहीं बीएसएफ(BSF) में 7545, सीआईएसएफ(CISF) में 8464, एसएसबी(SSB) में 3806, आईटीबीपी (ITBP) में 1431, एआर (AR) में 3785 और एसएसएफ (SSF) में 240 वैकेंसी है।

इसके अलावा सीआरपीएफ (CRPF) और एनआईए (NIA) में कोई वैकेंसी(Vacancy) नहीं है।

शैक्षणिक योग्यता:

इन पदों पर Online Apply करने वाले कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं पास होने वाली चाहिए।

आयु संबंधी योग्यता:

आपको बता दें की इन पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष निर्धारित हैं।

आयु की गणना 1 August, 2021 से की जाएगी। यानी वही उम्मीदवार Online Apply कर सकते हैं,

जिनका जन्म 2 August, 1998 से पहले और 1 August, 2003 के बाद न हुआ हो।

वहीं SC, ST वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और OBC को 3 वर्ष की छूट मिलेगी।

शारीरिक योग्यता संबंधी नियम:

लंबाई:

पुरुष उम्मीदवार(Male Candidates) :  170 CM.
महिला उम्मीदवार(Female Condidates) : 157 CM.

सीना:

पुरुष उम्मीदवार(Male Candidates) :  80 CM. (फुलाकर – 85 CM.)

चयन प्रक्रिया:

बताते चलें की इन पदों पर भर्ती के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा (CB) होगी।

वहीं इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (PST) के बुलाया जाएगा। अंत में Document Verification होगा।

वहीं NCC ‘C’ Certificate वालों को 5 Mark’s, NCC ‘B’ Certificate वालों को 3 Mark’s और NCC ‘A’ Certificate धारकों को 2 Mark’s दिए जाएंगे।

कुल वकैंसी(Total Vacancy) के 12 गुना उम्मीदवारों को PET/ PST को लिए बुलाया जाएगा।

Written Exam में जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस, इलिमेंट्री मैथ्स व English/Hindi विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।

चारों सेक्शन से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी सेक्शन 25-25 Mark’s के होंगे। पेपर की अवधि 90 Minutes होगी।

वहीं प्रत्येक गलत उत्तर(Wrong Answer) के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा:

पुरुष उम्मीदवारों(Male Candidates) को 24 Minute में 5 KM की दौड़ लगानी होगी।

इसके अलावा साढ़े 6 Minute में 1.6 KM की दौड़ भी लगानी होगी।

महिला उम्मीदवारों(Female Candidates) को 4 Minute में 800 Miter की दौड़ लगानी होगी।

इसके अलावा साढ़े 8 Minute में 1.6 KM की दौड़ भी लगानी होगी।

वेतनमान:

आपको बता दें की इन पदों पर भर्ती के लिए चयन होने वाले उम्मीदवारों को Pay Lev -3 (21700-69100 रुपये) दी जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया:

● SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। (लिंक नीचे दिया गया है।)

● अपना User Name व Password डालकर Login करें।

● अगर New User हैं तो New User पर क्लिक कर Registration कराएं।

● इसके बाद Constable GD के टैब पर Click करें।

● इसके बाद Constables (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs), NIA, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 2021 के दाहिने तरफ दिए गए Apply  पर क्लिक करें।

● अपनी Details भरकर Apply करें।

● उम्मीदवार Online Application Form में अपना एग्जाम सेंटर का चुनाव सोच समझ कर करें।

वहीं तीन सेंटर चुनने के विकल्प मिलेंगे। उनका चुनाव वरीयता के आधार पर करें।

● बीएसएफ(BSF), सीआईएसएफ(CISF), एसएसबी(SSB), आईटीबीपी(ITBP), असम राइफल्स(AR) और एसएसएफ(SSF) में वरीयता देनी होगी।

आपके इनमें से किसमें जाना चाहेंगे, इसे वरीयता के क्रम में चुनना होगा।

फोटो नियम:

बताते चलें कि Online Application Form में उम्मीदवार का Scan किया हुआ Photo 3 माह से ज्यादा पुराना न हो।

वहीं फोटो JPEG फॉर्मेट में हो और उसका Size 20 KB to 50 KB के बीच हो।

इसके अलावा Photo पर वह Date भी होनी चाहिए जिस दिन वह ली गई हो।

वहीं Photo की चौड़ाई 3.5 CM और लंबाई 4.5 CM हो।

महत्वपूर्ण तिथियां:

◆ आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि – 17 July, 2021

◆ ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 31 August, 2021 (रात 11:30 बजे)

◆ ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि – 2 September, 2021 (रात 11:30 बजे)

◆ ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि – 4 September, 2021 (रात 11:30 बजे)

◆ चालान के जरिए फीस जमा कराने की अंतिम तिथि – 7 September, 2021

◆ टियर – 1 परीक्षा (CBT) की तिथि – बाद में सूचित किया जाएगा।

आवेदन फीस:

आपको बता दें की अनारक्षित उम्मीदवारों को 100 रुपये की Examination Fees देनी होगी।

इसके अलावा महिला उम्मीदवारों व SC, SC उम्मीदवारों को इस फीस से छूट है।

वहीं फीस SBI चालान/SBI नेट बैंकिंग या मास्टर कार्ड, Credit Card या Debit Card के जरिए जमा कराई जा सकती है।

SSC GD Constable Apply Link : Click Here

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.