Wednesday, June 7, 2023

12वीं पास के लिए गृह मंत्रालय में खेल कोटा से कांस्टेबल पद नौकरी करने का शानदार मौका, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

SHARE

SSB Recruitment 2021 : सीमा सुरक्षा बल (SSB) में खेल कोटा से कांस्टेबल पद पर Naukri के लिए रिक्ति निकाली गयी है।

कुल 269 पदों पर होगी भर्ती:

आपको बता दें की इसमें कुल 269 पद हैं. इसमें 180 पद पुरुष और 89 पद महिला खिलाड़ियों के लिए है।

इन खेलों में है कोटा:

खेलपुरुषमहिला
बॉक्सिंग1010
जूडो0808
तैराकी1204
क्रॉस कंट्री0202
कबड्डी1000
वाटर स्पोर्ट्स1006
वुशु1100
जिम्नास्टिक0800
हॉकी0800
भारोत्तोलन0809
खेलपुरुषमहिला
वॉलीबॉल1000
कुश्ती1210
हैंडबॉल0800
बॉडी बिल्डिंग0600
तीरंदाजी0812
ताइक्वांडो1000
एथलेटिक्स2025
घुड़सवारी0200
निशानेबाजी0303
बास्केटबॉल0600
फुटबॉल0800

22 सितंबर तक यहां से करें अप्लाई:

आपको बता दें की की इसका आवेदन SSB गृह मंत्रालय की ओर से जारी वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में 22 September, 2021 की रात तक Online Apply स्वीकार किये जाएंगे। (लिंक नीचे दिया गया है।)

यह भी पढ़े :  PNB Recruitment 2023 : पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, जल्द करें आवेदन, 63000 मिलेगी सैलरी

विस्तृत दिशा-निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध:

बताते चलें की SSB गृह मंत्रालय की ओर से जारी वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश (Guidelines) उपलब्ध है।

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

इस संबंध में जारी अधिसूचना(Notification) में खेल के प्रकार के हिसाब से अलग-अलग कोटा तय किया गया है।

वहीं रिक्तियां परिवर्तन के अधीन हैं. किन्हीं विषय में यह घट व बढ़ भी सकती हैं।

वहीं जारी Notification में SSB ने स्पष्ट किया गया है कि बिना कोई कारण बताये किसी भी स्तर पर इस भर्ती प्रक्रिया को Cancel व Postponed करने अधिकार सुरक्षित है।

यह भी पढ़े :  Work From Home Jobs 2023 : वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए इस तारीख तक करें आवेदन, ₹18,000 तक मिलेगी सैलरी

SSB Constable Apply Link : Click Here

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY