Friday, March 29, 2024
HomeNaukriSSC GD Constable 2021 : लिखित परीक्षा में इतने अभ्यर्थियों को किया...

SSC GD Constable 2021 : लिखित परीक्षा में इतने अभ्यर्थियों को किया जाएगा सफल घोषित, जान लिजिए चयन प्रक्रिया का गणित

NEW DELHI : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से GD Constable के 25271 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

बता दें की इन पदों पर भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन Written Exam, Physical Test और Documents के आधार पर किया जाएगा।

वहीं जो अभ्यर्थी Written Exam में पास होंगे सिर्फ उन्हें ही Physical Test के लिए बुलायाा जाएगा।

ऐसे में अधिकतर अभ्यर्थी सोच रहे होंगे कि आखिर कितने लोगों को Written Exam में सफल घोषित किया जाएगा. तो आइए हम बताते हैं यहां…

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

लिखित परीक्षा में इतने अभ्यर्थी हो सकते हैं सफल:

SSC की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक कर्मचारी चयन आयोग PET और PST के लिए Written Exam में कुल 12 गुना अभ्यर्थियों को सफल घोषित कर सकता है।

बताते चलें की इस बार कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कुल 25,271 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं।

वहीं इसके हिसाब से देखा जाए तो इस बार कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कुल 3,03,252 अभ्यर्थियों को PET/PST के लिए बुला सकता है।

हालांकि इस पर अंतिम फैसला(Final Decision) रिजल्ट जारी करने के बाद लिया जाएगा।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

चयन प्रक्रिया:

SSC की तरफ से GD Constable के पदों पर भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन Written Exam, Physical Affcency Test, और Physical Standard Test के बाद किया जाएगा।

इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी Notification में चेक कर सकते हैं।

SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती डिटेल:

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से GD Constable के 25271 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

आपको बता दें की इनमें 7545 पद BSF में, 8464 पद CISF में, 3806 पद SSB में, 1431 पद,

इसके अलावा ITBP में, 3785 पद असम राइफल्स (AR) में और 240 पद SSF में हैं।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.