Friday, March 29, 2024
HomeIndiaSBI Recruitment 2021: एसबीआई ने 5237 पदों पर निकाली बंपर भर्ती, ग्रेजुएशन...

SBI Recruitment 2021: एसबीआई ने 5237 पदों पर निकाली बंपर भर्ती, ग्रेजुएशन अप्पेरींग छात्र यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

SBI Recruitment 2021 : अगर आप Bank में Naukri की तैयारी कर रहे हैं तो State Bank of India में अप्लाई करने का अच्छा मौका है.

SBI ने Clerk Vacancy 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया हैं. इसकी आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल, 2021 से शुरू हो चुका है.

इस SBI Clerk Vacancy 2021 के लिए इच्छुक अभ्यर्थी SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उपयुक्त पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

SBI Vacancy 2021 की जरूरी तारीखें – Important dates for SBI recruitment)

आवेदन शुरू27 अप्रैल, 2021
अंतिम तिथि17 मई, 2021
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग कॉल लेटर26 मई 2021
प्रीलिमिनरी एग्जाम तिथिजून 2021
मुख्य परीक्षा तिथि31 जुलाई, 2021
कुल पदों की संख्या5327

एसबीआई में नौकरी का सुनहरा मौका (Bumper vacancy in SBI)

इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं. साथ ही SBI Clerk Recruitment 2021 के लिए Online Apply भी कर सकते हैं.

बता दें कि इस SBI Clerk Recruitment 2021 भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 5327 पदों को भरे जाएंगे.

जरूरी योग्यता – Qualifaction for SBI Clerk Vacancy 2021

अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

इसके अलावें, जो लोग ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर अथवा सेमेस्टर में हैं वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा (Age limit)

अभ्यर्थियों की आयु 20 साल की उम्र से कम नहीं और 28 साल की उम्र से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

सरकारी मानदंडों के मुताबिक आरक्षित वर्गो के उम्मीदवारों के लिए आयु सिमा में छूट दिया गया हैं.

SBI Clerk Salary 2021

पदों के लिए वेतनमान निम्नानुसार हैं: Rs.17900-1000 / 3-20900-1230 / 3-24590-1490 / 4-30550-1730 / 7-42600-3270 / 1-45930-1990 / 1 -47920 है।

इच्छुक उम्मीदवारों को इस तथ्य पर ध्यान देना चाहिए कि शुरुआती मूल वेतन रू. 9900 (रु .799 प्लस और स्नातक के लिए स्वीकार्य दो अग्रिम वेतन वृद्धि) है।

SBI भर्ती के लिए फीस Application Fees for SBI Recruitment

General/EWS750/-
OBC/SC/ST/PwD0/-

सामान्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर 750 रुपये ऑनलाइन भुगतान करने होंगे.

जबकि SC / ST / OBC / PwD श्रेणी वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा.

SBI Recruitment 2021 Apply Online : Click Here

Download SBI Clerk Notification 2021 Official Notification : Click Here

Download SBI Clerk Recruitment 2021 Exam Pattern / Syllabus : Click Here

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttp://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.