RRB Group D Exam 2022 : रेलवे भर्ती बोर्ड यानि RRB द्वारा ग्रुप D के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 23 February, 2022 से शुरू होने जा रही है।
इतने अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन:
आपको बता दें की RRB Group D Exam 2022 में हिस्सा लेने के लिए तकरीबन 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों ने Online Apply किया है।
RRB कई फेज में आयोजित करेगी परीक्षा:
बता दें की COVID-19 महामारी के बीच अभ्यर्थियों की इतनी बड़ी संख्या के लिए RRB Group D Exam 2022
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Telegram Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Whatsapp Group | Join Now |
करवाना बेहद ही मुश्किल काम है इसलिए RRB इस परीक्षा को कई फेज में आयोजित करेगी।
वहीं RRB Group D Exam 2022 के लिए अभ्यर्थियों से मार्च, 2019 में ही Online Application मांगे गए थे।
जाने एडमिट कार्ड कब?
बताते चलें की जिन अभ्यर्थियों ने RRB Group D Exam 2022 में शामिल होने के लिए Online Apply किया है,
उनके Exam और City की जानकारी उन्हें रेलवे RRB Group D Exam 2022 से 10 दिन पहले देगी।
वहीं क्षअभ्यर्थियों का मूल Admit Card परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा।
इन अभ्यर्थियों को रेलवे कर सकता है परीक्षा देने से वंचित:
रेलवे भर्ती बोर्ड यानि RRB द्वारा ग्रुप D भर्ती के लिए जारी किए गए Official Notification के मुताबिक इन पदों के लिए आयोजित होने वाली CBT परीक्षा में शामिल होने
जा रहे अभ्यर्थियों को Exam Centre पर Admit Card के साथ एक Original ID Proof और Photo ले जाना होगा।
बता दें की अभ्यर्थियों का ID Proof वही होना चाहिए, जिसकी जानकारी उन्होंने इस भर्ती के लिए Online Apply करते समय दी है।
साथ ही अभ्यर्थियों का Photo भी इस भर्ती के लिए Online Apply करते समय अपलोड किए गए Photo से मिलना चाहिए।
वहीं अभ्यर्थी इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए Official Notification का पैरा 17.5 और 17.6 पढ़ सकते हैं।
इन नियमों का भी रखें ध्यान:
जारी Official Notification के मुताबिक Exam Centre के भीतर Mobile Phone , Bluetooth तथा अन्य Electronics उपकरणों को ले जाना मना है।
अगर कोई अभ्यर्थी इस नियम का पालन नहीं करता है, तो उसे इस परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा तथा RRB की
भविष्य यानि Future में आयोजित होने वाली परीक्षाओं में भी शामिल होने से वंचित किया जा सकता है।
वहीं RRB Group D Exam 2022 में अपने स्थान पर किसी और को शामिल होने के लिए भेजने पर तथा अन्य
भ्रष्ट आचरण पर भी अभ्यर्थियों को RRB की किसी भी परीक्षा में शामिल होने से वंचित किया जा सकता है।
बताते चलें की अभ्यर्थी इस संबंध में ज्यादा जानकारी Official Notification के पैरा 19 में देख सकते हैं।