Friday, March 29, 2024
HomeNaukriRRB ने जारी किया NTPC भर्ती परीक्षा की फीस रिफंड के लिए...

RRB ने जारी किया NTPC भर्ती परीक्षा की फीस रिफंड के लिए नोटिस, यहां मिलेगा डाइरेक्ट लिंक

RRB NTPC Fees Refund : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की RRB NTPC Recruitment Exam की फीस रिफंड की प्रक्रिया 11 August, 2021 से शुरू होने होने जा रही है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

RRB ने जारी किया नोटिस:

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने नोटिस जारी कर बताया है कि RRB NTPC CBT के विभिन्न चरणों में शामिल होने वाले

अभ्यर्थी 11 August, 2021 से 31 August, 2021 के बीच अपनी Bank Account Details अपडेट (या करेक्शन) कर सकेंगे।

बता दें की RRB NTPC Recruitment Exam का आयोजन December, 2020 से 31 July, 2021 के बीच 7 चरणों में हुआ था।

वहीं NTPC (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) भर्ती परीक्षा के जरिए 35,277 वैकेंसी भरी जाएंगी।

उम्मीदवारों से लिए गए इतने आवेदन शुल्क:

आपको बता दें कि RRB NTPC Recruitment Exam के लिए General वर्ग के उम्मीदवारों से Application Fees के तौर पर 500 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये लिए गए थे।

अब नियम के मुताबिक पहले चरण की RRB NTPC CBT में शामिल होने पर General वर्ग के अभ्यर्थियों को Bank Charge काट कर 400 रुपये लौटाये जाएंगे।

वहीं, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों और महिला कैंडिडेट्स को 250 रुपये में से Bank Charge काट कर शेष राशि लौटा दी जाएगी।

RRB ने नोटिस में यह बताया:

RRB ने Notice में बताया है, ‘करीब दो साल पहले Online Apply लिए गए थे।

ऐसे में हो सकता है कि आवेदकों की Bank Account Details में कोई बदलाव आया हो।

Online Application Form की जांच के दौरान यह पाया गया है कि ज्यादातर Payment उसी अकाउंट से हुई थी।

यह भी पाया गया है कि काफी उम्मीदवारों की Bank Account Details अब उपलब्ध नहीं है।

वहीं कुछ Banks के आपस में मिलने की वजह से उनके IFSC Code भी बदल गए हैं।

ऐसे में यह आवश्यक है कि आवेदक अपनी Bank Account Details की पुष्टि कर लें और अगर जरूरत है तो उसमें Correction/Update करें ताकि राशि सही शख्स तक पहुंच सके।।’

इस तारीख तक लिंक रहेगा एक्टिव:

आपको बता दें की 11 August, 2021 को सुबह 10 बजे से 31 अगस्त 2021 रात 11.59 के बीच सभी RRB की वेबसाइट्स पर अपडेट बैंक अकाउंट (Update Bank Account) का लिंक Active रहेगा।

वहीं RRB NTPC CBT 1 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को SMS व Email भी भेजा जाएगा।

RRB ने बताया है कि Fees Refund न मिलने पर या Bank Account Details गलत होने पर वह जिम्मेदार नहीं होगा।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.