Muzaffarpur Naukri 2023 : बिहार पंचायती राज विभाग (Bihar Panchayati Raj Department) की
तरफ से बहुत ही अच्छी भर्ती निकाली गई है। आपको बता दें यह भर्ती (Bihar Stenographer Bharti 2023)
जिला परिषद कार्यालय, मुजफ्फरपुर के तरफ से निकाली गई है। (Bihar Stenographer Bharti 2023).
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
Vacancy Details:
जिला परिषद कार्यालय, मुजफ्फरपुर के तरफ से यह भर्ती तीन अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली गई है,
जिसमें सहायक अभियंता, अमीन और आशुलिपिक के पदों को शामिल किया गया है। यदि आप भी इन पदों पर
अपना कैरियर (Best Career) बनाना चाहते हैं, तो इन पदों के लिए आवेदन (Offline Apply) कर सकते हैं।
● सहायक अभियंता : 01 पद
● अमीन : 01 पद
● आशुलिपिक : 01 पद
Educational Qualification:
आपको बताते चलें यह भर्ती (Bihar Stenographer Recruitment 2023) सेवानिवृत व्यक्तियो के लिए
निकाली गयी है। यदि आप इन पड़ी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके Bihar Stenographer
Recruitment 2023 नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं। ऑफिसियल नोटिफिकेशन का लिंक नीचे उपलब्ध है।
Important Dates:
इस भर्ती (Bihar Stenographer Recruitment 2023) के लिए आवेदन की तिथि 28 January, 2023
से लेकर 28 February, 2023 (आवेदन की अंतिम तिथि (Last Date) ) तक रखी गयी है।
Age Limit:
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा निम्न अनुसार होना चाहिए।
● Minimum Age Limit :
● Maximum Age Limit : 65 Years
● Relaxation As per Govt. Rule.
नोट : आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए इसके Bihar Stenographer Recruitment 2023
Official Notification को पढ़ सकते हैं। ऑफिसियल नोटिफिकेशन का लिंक नीचे उपलब्ध है।
Salary:
बताते चलें की संविदा (Contract) पर नियोजित कर्मियों का मानदेय उन्हें प्राप्त होने वाले अंतिम वेतन + सेवानिवृत्ति
के साथ अंतिम वेतन पर प्राप्त महागाई भत्ता के योगफल की राशि में से पेंशन की राशि + सेवानिवृत्ति के साथ पेंशन
पर राशि पर प्राप्त महंगाई राहत की राशि को घटाने के बाद जो राशि प्राप्त होगी, वही होगा।
Required Documents:
◆ आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
◆ पैन कार्ड (PAN Card)
◆ सेवानिवृति प्रमाण पत्र की छायाप्रति।
◆ मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण पत्र।
◆ जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
◆ निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
◆ पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
◆ मोबाइल नंबर (Mobile No.)
Application Fees:
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को निम्न अनुसार आवेदन फीस भुगतान करना होगा।
● Gen/ OBC/ EWS : ₹0/-
● ST/ SC / PWD : ₹0/-
How To Apply?
● इन पदों (Bihar Stenographer Bharti 2023) पर आवेदन के लिए आवेदक को सबसे पहले इसके
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। (वैसे ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है।)
● होम पेज पर आपको Bihar Stenographer Recruitment 2023 का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
● अब आपके सामने इस भर्ती का Notification और साथ में Application Form दिखाई देगा।
● आवेदन फॉर्म (Offline Application Form) का एक प्रिंट निकल लेना है।
● आवेदन फॉर्म (Offline Application Form) में पूछे गये सभी जानकारी को सही सही भरना है।
● फिर इसमें माँगी गई सभी दस्तावेजों की छायाप्रति को इसके साथ संलग्न कर देना है।
● अब आपको सभी कागजात को एक अच्छे लिफाफे में भर कर चिपका देना है।
● फिर नीचे दी गयी पते को लिफाफे पर लिखना है और स्पीड पोस्ट कर देना हैं।
● आवेदन फॉर्म (Offline Application Form) आवेदन की अंतिम तिथि से पहले कार्यालय पहुँचने पर मान्य होगा अन्यथा रद्द कर दिया जायेगा।
● इस प्रकार से इस Bihar Stenographer Bharti 2023 के लिए आप अपना आवेदन कर सकते हैं।
Application Form भेजने का पता:
जिला परिषद कार्यालय, मुजफ्फरपुर (बिहार), पिन कोड : 843119.
Application Form – Click Here
Download Notification – Click Here