SCI Court Assistant Recruitment 2022 : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of India- SCI) ने असिस्टेंट
के टेक्निकल असिस्टेंट कम प्रोग्रामर के पदों पर भर्ती के लिए वेबसाइट पर Notification जारी किया है।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
Vacancy Details:
सुप्रीम कोर्ट यानि Supreme Court of India- SCI द्वारा यह भर्ती असिस्टेंट के टेक्निकल असिस्टेंट कम
प्रोग्रामर के कुल 11 पदों (SCI Court Assistant Recruitment 2022) के लिए निकाली गयी हैं।
Education Qualification:
बता दें की सुप्रीम कोर्ट यानि Supreme Court of India- SCI में इन पदों पर भर्ती के लिए किसी मान्यता
प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस/सूचना प्रौद्योगिकी में Bachelor of Engineering/Bachelor of
Technology या समकक्ष और कम्प्यूटरीकरण के क्षेत्र में 1 वर्ष का अनुभव (Experience) होना चाहिए।
या किसी मान्यता प्राप्त University से कंप्यूटर विज्ञान में या समकक्ष और Computerization के क्षेत्र में 1 वर्ष का
अनुभव (Experience) और कंप्यूटर एप्लीकेशन / M.Sc में मास्टर डिग्री होना चाहिए।
या B.SC. कंप्यूटर विज्ञान में / B.C.A. प्रथम श्रेणी के साथ या किसी मान्यता प्राप्त University से कुल
मिलाकर कम से कम 60% अंक या समकक्ष और कम्प्यूटरीकरण के क्षेत्र में 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए |
इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय यानि University से कानून में डिग्री (Degree In Law) को
प्राथमिकता दी जाएगी और एक अतिरिक्त योग्यता के रूप में माना जाएगा। (SCI Court Recruitment 2022).
Age Limit:
आपको बता दें इन पदों पर आवेदन के लिए विभाग की तरफ से अभ्यर्थियों की Age Limit तय की गयी हैं।
Technical Assistant-cum-Programmer के पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की Minimum
आयु सीमा 18 वर्ष तय की गयी है जबकि इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की Maximum आयु सीमा 30 वर्ष
तय की गयी हैं। आरक्षित वर्गों के Maximum आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छुट प्रदान की जायेगी। आयु सीमा
की गणना 01 December, 2022 को आधार मानकर की जाएगी। इसके बारें में अधिक जानकारी के लिए आप
नीचे दिए गए इसके Direct Link पर क्लिक करके इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Selection Process:
सुप्रीम कोर्ट यानि Supreme Court of India- SCI में इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन रिटन टेस्ट, ऑब्जेक्टिव
टाइप टेक्निकल एप्टीट्यूड टेस्ट, प्रैक्टिकल एटीट्यूट टेस्ट और Interview के आधार पर किया जाएगा।
Application Fees:
सुप्रीम कोर्ट यानि SCI में इन पदों (SCI Court Assistant Recruitment 2022) पर आवेदन करने के
लिए विभाग के तरफ से सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क तय की गयी हैं। इसके पदों पर आवेदन करने के लिए
General और OBC वर्ग के अभ्यर्थी, SC तथा ST और PWD सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क
0/- रूपए तय की गयी हैं। बता दें की इन पदों (SCI Court Assistant Recruitment 2022) पर आवेदन
करने के लिए किसी भी वर्ग के उम्मीदवारों से किसी प्रकार का कोई Application Fees नहीं लिया जाएगा।
How To Apply:
अगर आप भी SCI Court Assistant Recruitment 2022 के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं तो इसके
लिए आपको ऑफलाइन के माध्यम से नीचे दिए गए पते पर 31 December, 2022 तक आवेदन करना होगा।
(आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)
The Registrar (Recruitment), Supreme Court of India, Tilak Marg, New Delhi-110001
Application Form – Click Here
Download Notification – Click Here
Follow on Google | Click on Star |