Thursday, March 28, 2024
HomeNaukriIB Recruitment 2023 : खुफिया विभाग में SA और MTS के पदों...

IB Recruitment 2023 : खुफिया विभाग में SA और MTS के पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास जल्द करें आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया

IB Recruitment 2023 Online Apply : इंटेलिजेंस ब्यूरों यानि खुफिया एजेंसी (Intelligence Bureau-

IB) के द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी बहुत हीं अच्छी भर्ती निकाली गई है।

Vacancy Details:

बता दें इंटेलिजेंस ब्यूरों यानि IB द्वारा यह भर्ती Security Assistant और MTS के पदों के लिए निकाली गई है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

◆ Security Assistant (SA) : 1525 पद

◆ MTS (Multi Tasking Staff) : 150 पद

Education Qualification:

इंटेलिजेंस ब्यूरों यानि IB द्वारा के द्वारा निकली Security Assistant (SA) और MTS के पदों पर आवेदन करने

हेतू आवेदकों का शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) 10वीं रखी गई है। यानि आवेदक को

मान्यता प्राप्त स्कूल / कॉलेज / विश्वविद्यालय से 10वीं कक्षा यानि मैट्रिक में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

Age Limit:

इंटेलिजेंस ब्यूरों यानि IB द्वारा के द्वारा निकली Security Assistant (SA) और MTS के पदों पर आवेदन करने

हेतू आवेदको का Minimum आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है जबकि आवेदक का Maximum आयु सीमा 27 वर्ष

रखी गई है। आयु सीमा में छूट सरकारी नियमानुसार लागू लिया जायेगा। आयु सीमा के अधिक जानकारी के लिए

वेबसाइट पर जारी IB Recruitment 2023 Official Notification को पढ़ सकते हैं।

Application Fees:

इंटेलिजेंस ब्यूरों यानि IB द्वारा के द्वारा निकली Security Assistant (SA) और MTS के पदों पर आवेदन करने

हेतू Application Fees अलग अलग केटेगरी के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए Gen/

OBC / EWS वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क यानि Application Fees 500/- रुपया रखा गया है,

जबकि ST/ SC/ PWD वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 50/- रुपया रखी गई है।

Selection Process:

आपको बताते चलें की इंटेलिजेंस ब्यूरों यानि IB द्वारा के द्वारा निकली Security Assistant (SA) और MTS

के पदों पर Online Apply करने हेतू आवेदकों का चयन Written Test, Interview, Document

Verification और Medical Examination के माध्यम से किया जायेगा।

Important Documents:

इंटेलिजेंस ब्यूरों यानि IB के इन पदों (IB Recruitment 2023) पर आवेदन की लिए आवेदको के पास कुछ

आवश्यक दस्तावेजों (Required Documents) का होना अनिवार्य है। जिसे नीचे विस्तार से बताया गया है।

◆ आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)

◆ पैन कार्ड (PAN Card)

◆ 10वीं का मार्कशीट (10th Certificate)

◆ जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)

◆ निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

◆ पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

◆ ईमेल Id (Email Id)

◆ मोबाइल नंबर (Mobile Number)

Application Process:

बता दूँ कि इन भर्ती (IB Recruitment 2023) के लिए आवेदकों का Application ऑनलाइन के माध्यम से

माँगी गई है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यार्थी IB की वेबसाइट पर जाकर 17 February, 2023 तक Online

Apply कर सकते हैं। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।)

बता दें इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 January, 2023 यानि आज से शुरू हो गई हैं।

Online Apply – Click Here

Official Notification – Click Here

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.