Sarkari Naukri 2023 : असम पुलिस ने विभिन्न विभागों में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती निकाली है।
Vacancy Details:
बताते चलें की असम स्टेट लेवल पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) की ओर से जारी Official Notification के
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
अनुसार असम पुलिस (Aasam Police) में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर कुल 928 बंपर वैकेंसी है।
वहीं असम पुलिस (Aasam Police) में कुक, बारबर, भिश्ती, धोबी, कॉबलर, अटेंडेंट, ग्रॉस कटर, सईस प्लंबर,
इसके अलावा मैसन, टेलर, पेंटर आदि पदों पर भर्ती (SLPRB Recruitment 2023) होगी।
Education Qualification:
इन पदों (Aasam Police Recruitment 2023) के लिए 8वीं, 10वीं पास उम्मीदवार Apply कर सकते हैं।
Age Limit:
बताते चलें की असम पुलिस के कमांडो बटालियन में निकली भर्ती (Aasam Police Recruitment 2023)
के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. असम पुलिस के DGCD & CHGH AND F &
ES में निकली भर्तियों के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
Salary:
बता दें की इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को Salary निम्न अनुसार दिया जाएगा।
● अटेंडेंट : 12000-52000, ग्रेड पे- 4400/-
● कुक, बारबर, भिश्ती, धोबी, कॉबलर, ग्रॉस कटर, सईस : 12000-52000, ग्रेड पे- 3900/-
How To Apply:
बताते चलें इस भर्ती (Aasam Police Recruitment 2023) के लिए Online Apply प्रक्रिया 10 January,
2023 से शुरू होगी. वहीं इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस पुलिस भर्ती के लिए असम स्टेट लेवल पुलिस भर्ती बोर्ड
यानि SLPRB की ऑफिशियल की वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकेंगे।
Online Apply – Click Here (10 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा)
Download Notification – Click Here
Follow on Google | Click on Star |