Sarkari Naukri 2023 : राजस्थान में सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए खुशखबरी (Good News) है।
Notification Out:
बता दें की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
Selection Board- RSMSSB) ने सूचना सहायक के 2730 रिक्त पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है।
Vacancy Details:
RSMSSB की ओर से जारी Official Notification के अनुसार, सूचना सहायक की 2730 वैकेंसी में से 2414
वैकेंसी गैर अनुसूचित क्षेत्र (Non TSP) और 315 वैकेंसी अनुसूचित क्षेत्र (TSP) के लिए है।
Education Qualification:
इन पदों पर भर्ती (RSMSSB Recruitment 2023) के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त University से
Computer Science/ Computer Technology/ Computer Application/ Computer Science &
Technology or Electronics & Communication or IT में ग्रेजुएश किया होना चाहिए।
इसके अलावा Hindi और English में प्रति मिनट कम से कम 20 शब्द प्रति मिनट की Typing Speed भी होनी
चाहिए. इसके अलावा Hindi की देवनागरी लिपि में कार्य करने में सक्षम होना चाहिए।
Age Limit:
बताते चलें की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड यानि RSMSSB में राजस्थान सूचना सहायक पद के लिए
उम्मीदारों की उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम (Maximum) 40 साल होनी चाहिए।
Important Dates:
◆ ऑनलाइन आवेदन शुरू : 27 January, 2023
◆ ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट : 25 February, 2023
◆ सूचना सहायक भर्ती परीक्षा : July, 2023
Salary:
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड यानि RSMSSB में सूचना सहायक पद (RSMSSB Recruitment 2023) पर
भर्ती होने के बाद हर महीने 26300 रुपये सैलरी के साथ सेवानिवृत्त होने के बाद पेंशन भी मिलेगी।
Application Fees:
◆ General वर्ग और क्रीमीलेयर श्रेणी के OBC/अति पिछड़ा वर्ग : 450 रुपये
◆ राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर OBC/अति पिछड़ा वर्ग और EWS : 350 रुपये
◆ समस्त विशेष योग्यजन और राजस्थान के SC/ST के आवेदक : 250 रुपये
◆ जिनकी आय (Income) 2.50 लाख रुपये से कम है उन उम्मीदवारों के लिए : 250 रुपये
Online Apply:
बता दें इस भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर Online Apply करना है।
(ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)
वहीं इस भर्ती के लिए आगामी 27 January, 2023 से 25 February, 2023 तक Online Apply होगा।
Online Apply – Click Here (27 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा)
Download Notification – Click Here