Wednesday, March 8, 2023

Sarkari Naukri 2023 : बिहार स्वास्थ्य विभाग में 1539 पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस तारीख से आवेदन शुरू, देखें Official नोटिफिकेशन

BTSC Pharmacist Recruitment 2023 Online Apply : बिहार तकनीकी सेवा आयोग यानि Bihar

Technical Service Commission- BTSC के तरफ से बहुत हीं अच्छी भर्ती निकाली गई है।

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

Vacancy Details:

वेबसाइट पर जारी Official Notification के अनुसार, बिहार तकनीकी सेवा आयोग यानि BTSC ये भर्ती

फार्मासिस्ट के पदों के लिए निकाली गई है। आपको बता दें की बिहार तकनीकी सेवा आयोग यानि BTSC के तरफ से

इस भर्ती में 1539 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन (Online Application Form) माँगी गई हैं।

Important Dates:

बताते चलें की बिहार तकनीकी सेवा आयोग यानि BTSC के तरफ से निकाली गई फार्मासिस्ट के पदों पर आवेदन

करने की तिथि (Online Apply Date) बिहार तकनीकी सेवा आयोग के द्वारा जारी कर दिया गया है।

◆ ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 12 January, 2023

यह भी पढ़े :  PM Mudra Yojana 2023 : स्वरोगजार शुरू कर बनें आत्मनिर्भर, जानें इस योजना से संबंधित सभी फायदे

◆ ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 11 February, 2023

Educational Qualification:

बता दें इन पदों (BTSC Pharmacist Recruitment 2023) पर नियुक्त होने वाले अभ्यर्थीयों की शैक्षणिक

योग्यता Science विषय के साथ 12वीं यानि इंटर पास होना चाहिए और Diploma in Pharmacist के सभी

पार्ट का क्लियर होना अनिवार्य है। फार्मासिस्ट के पदों पर नियुक्त (BTSC Pharmacist Recruitment 2023)

होने वाली महिलाओं को 35% आरक्षण और दिय्यांगों को नियमानुसार 4% आरक्षण देने का प्रस्ताव है।

Age Limit:

बता दें इन पदों (BTSC Pharmacist Recruitment 2023) पर आवेदन करने के लिए आवेदक का न्यूनतम

यानि Minimum आयु सीमा 18 वर्ष जबकि आवेदक का अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। वहीं आयु सीमा

में छूट सरकारी नियमानुसार (Relaxation In Age Limit As Per Govt Rules) लागू किया जायेगा।

Selection Process:

बिहार तकनीकी सेवा आयोग यानि BTSC के तरफ से निकाली गई फार्मासिस्ट के पदों पर आवेदन करने वाले

आवेदकों का चयन उसके Educationa Qualification और Interview के आधार पर किया जायेगा।

अक्सर होता ये है कि रिक्त पदों के अनुरूप Online Application अधिक संख्या में प्राप्त होती है, तो

यह भी पढ़े :  Bihar Board 12th Result : इंटर टॉपर्स का इंटरव्यू जल्द होगा शुरू, इस दिन आएगा रिजल्ट, यहां पढ़ें Detail

सम्बंधित संस्थान अभ्यार्थीयों को लिखित परीक्षा का आयोजन कर Shortlisted कर सकती है।

Required Documents:

बताते चलें बिहार तकनीकी सेवा आयोग यानि BTSC के तरफ से निकाली गई फार्मासिस्ट के पदों पर Online

Apply हेतू आवेदक का आवश्यक दस्तावेज (Required Documents आयोग के द्वारा जारी कर दिया गया है। इन

पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को नीचे दिए गए सभी दस्तावेजों का होना अनिवार्य है। जैसे…

● आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)

● पैन कार्ड (PAN Card)

● 10 वीं / 12 वीं का मार्कशीट (10th / 12th Marksheet)

● डिप्लोमा इन फार्मासिस्ट के सभी पार्ट का मार्कशीट

● निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

● जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)

● विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि विकलांग हो तो)

● पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

● ईमेल Id (Email Id)

● मोबाइल नंबर (Mobile No.)

Application Fees:

बिहार तकनीकी सेवा आयोग यानि BTSC के तरफ से निकाली गई फार्मासिस्ट के पदों पर Online Apply करने

हेतू आवेदन शुल्क बिहार तकनीकी सेवा आयोग यानि BTSC के द्वारा जारी कर दिया गया है। जो निम्न है-

◆ Gen/ OBC/ EWS : Update Soon

यह भी पढ़े :  Home Guard Recruitment 2023 : होम गार्ड के 708 पदों पर आवेदन हुआ शुरू, देखें योग्यता और उम्र सिमा

◆ ST/ SC / PWD : Update Soon

◆ All Female Candidates : Update Soon

How To Apply:

● इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले BTSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

वैसे BTSC के ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।

● होम पेज पर आपको Apply Online का विकल्प मिलेगा, उस पर आपको क्लिक करना है।

● क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ पर आपको Online Application Form

देखने को मिलेगा। इसमें पूछे गई सभी जानकारी को सही सही भर कर Submit कर देना है।

● अब आपको दिए गए Mobile Number पर Registration ID और Password प्राप्त होगा।

● जिसके मदद से आपको बिहार तकनीकी सेवा आयोग यानि BTSC के इस पोर्टल को Login कर लेना है।

● फिर इसमें मांगे जाने वाली आवश्यक दस्तावेज यानि Required Documents को अपलोड करना है।

● इसके बाद केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क यानि Application Fees का भुगतान करना होगा।

● अब आपको सबमिट के विकल्प (Submit Options) पर क्लिक करना होगा।

● क्लिक करते हीं आपका Online Application Form सफलतापूर्वक पूरा हो जायेगा।

Online Apply – Click Here (कल से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा)

Official Notification – Click Here

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.