Ministry of Defence Recruitment 2021 : डिफेंस मिनिस्ट्री यानि Defence Ministry द्वारा Junior Hindi Translator समेत कई पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी किया गया है।
यहां पढ़ें नोटिफिकेशन:
DGDE द्वारा नोटिफिकेशन में बताया गया कि इन पदों पर भर्ती के इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी DGDE की ऑफिशियल वेबसाइट से Application Form डाउनलोड कर भर सकते हैं।
वहीं अभ्यर्थियों को Application Form निर्धारित पते पर 15 January, 2022 को शाम 5:00 PM बजे तक भेजना होगा।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
वैकेंसी डिटेल:
आपको बता दें की DGDE द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 97 पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जो निम्न है-
★ हिंदी ट्रांसलेटर(Hindi Translator) : 7
★ सब डिविजनल ऑफिसर Grade-II : 89
★ हिंदी टाइपिस्ट(Hindi Typist) : 1
कितनी मिलेगी सैलरी:
★ जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर(Junior Hindi Translator) : 9300-34800
★ अन्य पद : 5200-20200
योग्यता:
● जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर(Junior Hindi Translator) : रजिस्टर्ड University से मास्टर्स डिग्री (Master Degree)
● सब डिविजनल ऑफिसर(Sub Divisional Officer) : 10वीं पास, सर्वेइंग या ड्राफ्ट्समैनशिप में 2 साल का Diploma
● हिंदी टाइपिस्ट(Hindi Typist) : 10वीं पास, हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की Typing Speed
उम्र सीमा:
आपको बता दें की रिजर्व कैटेगरी(Reserve Category) के अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
★ जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर(Junior Hindi Translator) : 18-30 साल
★ अन्य पद : 18-27 साल
आवेदन शुल्क:
बता दें की इन पदों पर Offline Apply करने वाले अभ्यर्थियों से 200 रुपये Application Fees ली जाएगी।
चयन प्रक्रिया:
बताते चलें की अभ्यर्थियों का चयन Written Exam व Skill Test के आधार पर होगा।
यहां से करें अप्लाई:
इन पदों पर भर्ती के लिए Offline Apply करने वाले अभ्यर्थियों को DGDE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Application Form डाउनलोड करना होगा। (लिंक नीचे दिया गया है।)
वहीं Application Form भर कर अभ्यर्थियों को Documents के साथ Notification में दिए गए पते पर भेजना होगा।
Direct Apply Link : Click Here