Cantonment Board Recruitment 2023 : छावनी परिषद फतेहगढ़, फर्रुखाबाद (Cantonment Board)
ने डॉक्टर (RMO), मिडवाइफ, इलेक्ट्रिशियन और मोटर पंप अटेंडेंट के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
Vacancy Details:
आपको बताते चलें की 14 January, 2023 से 20 January, 2023 के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित
Cantonment Board Recruitment 2023 भर्ती विज्ञापन के अनुसार, प्रत्येक पद पर एक वैकेंसी है।
Eligibility Criteria, Age Limit & Other Details:
● RMO (डॉक्टर):
बता दें इन पदों (Cantonment Board Recruitment 2023) के लिए MBBS के साथ एक साल की इंटर्नशिप
की होनी चाहिए. साथ ही MCI में Registration जरूरी है. इस भर्ती के लिए उम्र सीमा 23 से 35 साल है. RMO
पद पर भर्ती Written Exam और Interview के जरिए होगी. Written Exam ऑब्जेक्टिव टाइप होगी।
● मिडवाइफ (Midwife):
बताते चलें की इन पदों पर भर्ती (Cantonment Board Recruitment 2023) के लिए इंटरमीडिएट पास होने के
साथ दो साल का ANM कोर्स किया होना चाहिए. State Medical Facility में रजिस्ट्रेशन. उम्र 21 से 30 साल के
बीच होनी चाहिए. Midwife पद पर भर्ती भी ऑब्जेक्टिव टाइप Written Exam के बाद होगी।
● इलेक्ट्रिशियन/मोटर पंप अटेंडेंट:
बताते चलें इन पदों पर भर्ती (Cantonment Board Recruitment 2023) के लिए मैट्रिक के बाद
इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में ITI किया होना चाहिए. लिखित परीक्षा (Objective Type) और Skill Test होगा।
Salary:
◆ आरएमओ (RMO) : 15600-69100, ग्रेड पे 5400 (Level-10)
◆ मिडवाइफ (Midwife) : 5200-20200, ग्रेड पे 2000 (Level-3)
◆ इलेक्ट्रिशियन (Electrician) : 5200-20200, ग्रेड पे 1900 (Level-2)
◆ मोटर पंप ऑपरेटर (Motor Pump Operator) : 5200-20200, ग्रेड पे 1900 (Level-2)
Application Fees:
बताते चलें इन पदों पर भर्ती (Cantonment Board Recruitment 2023) के लिए आवेदन शुल्क
General, OBC और EWS कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 800 रुपये हैं. जबकि SC/ST/महिलाओं के लिए
आवेदन शुल्क 400 रुपया है. वहीं, दिव्यांग अभ्यर्थी कैंटोनमेंट भर्ती के लिए आवेदन फ्री में कर सकते हैं।
आपको बताते चलें की उनके लिए आवेदन फ्री (Application Free) है।
How Apply:
आपको बता दें की इस भर्ती (Cantonment Board Recruitment 2023) के लिए कैंटोनमेंट बोर्ड की
वेबसाइट पर जाकर Online Apply करना है। (आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।). बता दें की इस भर्ती के
लिए आवेदन प्रक्रिया 21 January, 2023 से शुरू होकर 21 February, 2023 को संपन्न होगी।
Online Apply – Click Here (कल से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा)
Download Notification – Click Here