NID Recruitment 2022 : नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर (Good News) हैं।
Vacancy Details:
राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (National Institute of Design- NID) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
बता दें की इस संस्थान (NID) में 10 पद पर भर्ती (NID Recruitment 2022) की जाएगी।
जिनमें Assistant Administrative Officer, Senior Library Assistant, Assistant, Assistant
Engineer (Civil), Technical Instructor आदि शामिल हैं। (NID Recruitment 2022).
Eligibility Criteria:
बता दें की इन पदों (NID Recruitment 2022) पर Online Apply करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी
मान्यता प्राप्त University या Institute से प्रासंगिक विशेषज्ञता में स्नातक की डिग्री (Graduation Degree)
या समकक्ष पाठ्यक्रम पास होना चाहिए. संबंधित कार्यों में अनुभव (Works Experience) भी होना चाहिए।
Age Limit:
बताते चलें की राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान यानि NID में भर्ती (NID Recruitment 2022) के लिए आवेदन करने
वाले उम्मीदवारों (Candidates Applying) की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Salary:
बता दें की इन पदों (NID Recruitment 2022) पर चयनित उम्मीदवारों यानि Selected Candidates को
25,500 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये प्रति माह तक वेतन (Salary) का भुगतान किया जाएगा।
Application Fees:
बता दें की इस भर्ती (NID Recruitment 2022) के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क यानि Application
Fees का भुगतान करना होगा. Online Apply के समय सामान्य यानि General वर्ग के उम्मीदवारों को 500
रुपये और SC, ST और EWS उम्मीदवारों को 250 रुपये का Application Fees भुगतान करना होगा।
How To Apply:
इन पदों पर भर्ती (NID Recruitment 2022) के लिए Online Apply करने की अंतिम तारीख नजदीक आ गई
है. भर्ती (NID Recruitment 2022) के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 04 November, 2022 है।
इन पदों पर Apply करने के पात्र और इच्छुक उम्मीदवारों को NID की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Online
Apply करना होगा। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इससे पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)
Online Apply – Click Here
Download Notification – Click Here