Saturday, March 25, 2023

Jio Recruitment 2023 : 27 हजार से अधिक पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं- 12वीं पास इस डाइरेक्ट लिंक से करें आवेदन

Jio Recruitment 2023 Apply : देश के वैसे युवा जो नौकरी (Sarkari Naukri) की तैयारी कर रहे हैं या

Sarkari Naukri की तलाश कर रहे हैं Jio उनके लिए यह भर्ती बहुत ही सुनहरा अवसर लेकर आया हैं।

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

Vacancy Details:

बता दें Jio कंपनी के तरफ से आने वाले 27252 पदों पर भर्ती का Officiel Notification जारी कर दिया गया हैं।

Jio ने अलग अलग पदों पर अलग-अलग पद निर्धारित किया गया हैं ,जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

◆ Freelancer : 7789 पद

◆ Jio Smart Sales Trainee : 7724 पद

◆ Freelancer-Sales Associate : 7578 पद

◆ Business Operations : 1416 पद

◆ Sales and Distribution : 959 पद

◆ Engineering & Technology : 478 पद

◆ Customer Service : 460 पद

◆ IT & Systems : 371 पद

◆ Procurement and Contracts : 95 पद

◆ Human resources & Training : 78 पद

◆ Product management : 54 पद

यह भी पढ़े :  WhatsApp Update : मार्क जुकरबर्ग ने WhatsApp Group Admins को दी दोगुनी पावर! अब कर सकेंगे ये काम, जानिए...

◆ Infrastructure : 48 पद

◆ Finance compliance & Accounting : 47 पद

◆ Operations : 37 पद

◆ Regulatory : 36 पद

◆ Supply Chain : 34 पद

◆ Information Security : 16 पद

◆ Others : 10 पद

◆ Marketing : 10 पद

◆ Corporate Services (Admin) : 07 पद

◆ Freelancer Enterprise : 04 पद

◆ Legal : 01 पद

◆ Corporate Affairs : 00 पद

Educational Qualification:

बताते चलें की Jio कंपनी के तरफ से आई इस भर्ती (Jio Recruitment 2023) अगर आप आवेदन करना चाहते

हैं तो Online Apply करने वाले आवेदक की शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) Jio कंपनी के

तरफ से तय कर दी गयी हैं। अगर आप Jio में आये पदों पर Online Apply करना चाहते हैं तो आपको कम से

कम मैट्रिक या इंटर पास होना अनिवार्य हैं। शैक्षणिक योग्यता के बारे में और अधिक से जानने के लिए इसके

ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी Jio Recruitment 2023 Official Notification को जरुर पढ़ें।

Age Limit:

आपको बताते चलें की Jio कंपनी के तरफ से आई इस भर्ती (Jio Recruitment 2023) के लिए आवेदक की

आयु सीमा (Age Limit) विभाग के तरफ से तय कर दी गयी हैं। अगर आप भी इस पदों पर Online Apply

करना चाहते हैं तो आयु सीमा (Age Limit) कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और Maximum सीमा के बारे में

यह भी पढ़े :  Business Idea : 90% सब्सिडी लेकर शुरू करें यह बिजनेस, होगी 2 लाख तक की कमाई, जानिए कैसे करें शुरुआत..!!

विभाग के तरफ से कोई भी Notification जारी नहीं की गयी हैं। लेकिन जैसे ही Maximum Age के बारे में

Notification जारी की जाएगी वैसे ही आपको इस वेबसाइट के मध्यम से जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी।

Application Fees:

बताते चलें की Jio कंपनी के तरफ से आई इस भर्ती (Jio Recruitment 2023) में आवेदन करने वाले आवेदक

की आवेदन फीस (Application Fees) विभाग के तरफ से अभी तय नहीं की गयी हैं, लेकिन अनुमान लगाया जा

रहा हैं की जैसे ही Online Apply की प्रक्रिया शुरू होगी वैसे ही आपको Online Apply करने वाले आवेदक के

लिए आवेदन शुल्क के बारे में बता दिया जायेगा। आवेदन शुल्क के बारे में और अधिक से जानने के लिए Jio के

ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी Jio Recruitment 2023 Official Notification को पढ़ सकते हैं।

How To Apply:

● इस भर्ती (Jio Recruitment 2023) में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Jio के

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। वैसे, ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया हैं।

● इसके बाद आपको New User का विकल्प मिलेगा जिसपर आपको Click करना होगा।

यह भी पढ़े :  SAIL Recruitment 2023 : सेल में 200+ पदों पर निकली बंपर बहाली, जानें कैसे होगा सेलेक्शन और कब तक आवेदन

● इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा जहाँ पर आपका Registration Form होगा।

● आपको उसमे अपने Mobile Number से Online Registration की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

● इसके बाद आपको लॉगिन आइडी और पासवर्ड (Login Id & Password) मिलेगा।

● अब आपको उस Login ID और Password के मदद से फिर से Login करना होगा।

● Login करने के बाद आपके सामने Job का विकल्प मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना हैं।

● लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक बार फिर से नया पेज खुलकर सामने आएगा,

जहाँ पर आपको अलग-अलग प्रकार के जॉब के विकल्प मिलेगें। (Jio Recruitment 2023).

● अब आपको जिस भी जॉब के लिए Online Apply करना चाहते है आपको उस पर Click करना होगा।

● इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा जहाँ पर आपका Application Form होगा।

● अब उस Online Application Form में मांगे गए सभी जानकारी को भरना होगा।

● जानकारी भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करके Online Application Form को सेव कर दें।

● भविष्य में जरुरत के लिए भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म का एक Print Out निकाल कर अपने पास रख लें।

Online Apply – Click Here

Download Notification – Click Here

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.