Wednesday, June 7, 2023

Sarkari Naukri 2023 : ग्रामीण विद्युकरण निगम लिमिटेड में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, ये पात्रता वाले करें अप्लाई

SHARE

REC Recruitment 2023 : ग्रामीण विद्युकरण निगम लिमिटेड (REC Limited) ने वेबसाइट पर Official

Notification जारी कर जनरल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है।

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

Vacancy Details:

बताते चलें की ग्रामीण विद्युकरण निगम लिमिटेड (REC Limited) की ओर से ऑफीशियल वेबसाइट पर जारी

REC Recruitment 2023 Notification के अनुसार 125 रिक्त पदों पर भर्ती होगी।

● जनरल मैनेजर (Engineering) : 02 पद

● मैनेजर(Engineering) : 02 पद

● डिप्टी मैनेजर (Engineering) : 02 पद

● असिस्टेंट मैनेजर (Engineering) : 02 पद

● ऑफिसर (Engineering) : 53 पद

यह भी पढ़े :  BRABU PG Admission : स्नातक पार्ट- 3 का रिजल्ट क्लियर नहीं होने से अटका पीजी में नामांकन, जानिए परीक्षा नियंत्रक ने क्या कुछ कहा…

● ऑफिसर (F&A) : 34 पद

● अन्य : 30 पद

Educational Qualification:

आपको बता दें Officer Finance & Accounts पद के लिए उम्मीदवारों को Chartered Accountancy/

Cost and Management Accountancy की पढ़ाई की होनी चाहिए. इसके अलावा, अन्य सभी पदों के लिए

इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल (पॉवर)/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/पावर इंजीनियरिंग (Electrical/

Electrical (Power)/ Electrical & Electronics/ Power Engineering) में बीटेक किया होना चाहिए।

Selection Process:

इन पदों (REC Recruitment 2023) पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन Written Exam और/ या Interview के

जरिए होगा. इसकी जानकारी REC की ऑफिशियल पोर्टल पर और Email के जरिए दी जाएगी।

आपको बता दें की लिखित (Written) परीक्षा का वेटेज 85% और इंटरव्यू (Interview) का 15 फीसदी होगा।

Salary:

आपको बता दें की जनरल मैनेजर (Engineering) का वेतनमान 1,20,000- 2,80,000 रुपये और मैनेजर

यह भी पढ़े :  Sarkari Schemes : सरकार इस स्कीम के तहत बेटियों को दे रही 15,000 रुपये, फटाफट ऐसे करें आवेदन

(इंजीनियरिंग) का वेतनमान ₹ 80,000- 2,20,000 रुपये होता है. डिप्टी मैनेजर (इंजीनियरिंग) पद वेतनमान ₹

70,000- 2,00,000 और असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियरिंग) का वेतनमान ₹ 60,000- 1,80,000

रुपये है. ऑफिसर (Engineering) और ऑफिसर (F&A का वेतनमन ₹ 50,000- 1,60,00 रुपये होगा।

How To Apply:

बता दें की इस भर्ती (REC Recruitment 2023) का नोटिफिकेशन 15 March, 2023 को जारी हुआ है।

इसके लिए REC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 15 April, 2023 तक Online Apply कर सकते हैं।

(ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)

Online Apply – Click Here

Download Notification – Click Here

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY