RFCL Recruitment 2023 : सरकारी नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर (Good News) है।
Notification Out:
आपको बता दें की राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड यानि RFCL ने एक RFCL Recruitment
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
2023 Official Notification जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में बम्पर पद पर भर्तियां की जाएगी।
Vacancy Details:
वेबसाइट पर जारी Notification के अनुसार, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड यानि RFCL, ये
भर्ती (RFCL Recruitment 2023) अभियान ऑपरेटर के 181 पद सहित कुल 248 पद पर भर्तियां करेगा।
Eligibility Criteria:
बताते चलें इस भर्ती (RFCL Recruitment 2023) के तहत अलग-अलग पद पर भर्ती होगी. इसलिए योग्यता
अलग-अलग तय की गई है. ऑपरेटर (Chemical Trainee) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को
12वीं, डिप्लोमा, B.SC. (Chemistry) पास होना चाहिए. X Ray Technician पद के लिए उम्मीदवार का
12वीं, डिप्लोमा, B.SC./डिग्री (Radiography/Xray Technology) पास होना आवश्यक है. जबकि
टेक्नीशियन (Mechanical Trainee/Electrical Trainee) पद के लिए उम्मीदवार के पास मैकेनिकल
इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं, टेक्नीशियन ( इंस्ट्रूमेंट ट्रेनी) पद के लिए अभ्यर्थी का 12वीं, डिप्लोमा,
B.SC. (फिजिक्स) पास होना आवश्यक है। ((RFCL Recruitment 2023 Online Apply).
Salary:
बताते चलें की ऑपरेटर (Chemical Trainee) पद, X Ray Technician पद, टेक्नीशियन (मैकेनिकल ट्रेनी)
पद, टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल ट्रेनी) पद और टेक्नीशियन (इंस्ट्रूमेंट ट्रेनी) पद पर चयनित उम्मीदवारों को 22 हजार से
लेकर 60 हजार रुपये प्रतिमाह (Per Month) के हिसाब से वेतन यानि Salary दिया जाएगा।
Application Fees:
बता दें की राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड यानि RFCL में इस भर्ती (RFCL Recruitment 2023)
अभियान के लिए Online Apply करने के लिए उम्मीदवारों को Application Fees का भुगतान करना
होगा. General/OBC/EWS श्रेणी के अभ्यर्थी को 700 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि SC/ST/एक्स
सर्विसमैन/दिव्यांग/महिला उम्मीदवारों से कोई शुल्क यानि Application Fees नहीं लिया जाएगा।
How To Apply:
बता दें इस भर्ती (RFCL Recruitment 2023) के लिए Online Apply प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक
उम्मीदवार इस भर्ती के लिए RFCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकते हैं।
(ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)
वहीं, इन पदों के लिए Online Apply करने की आखिरी तारीख 16 January, 2023 तय की गई है।
Online Apply – Click Here
Download Notification – Click Here || Click Here || Click Here
Follow on Google | Click on Star |