Thursday, March 28, 2024
HomeNaukriRBI Recruitment 2023 : रिजर्व बैंक में बिना परीक्षा 241 पदों पर...

RBI Recruitment 2023 : रिजर्व बैंक में बिना परीक्षा 241 पदों पर भर्ती, 10वीं पास और ये डिग्री रखने वाले करें अप्लाई

RBI Recruitment 2023 : भारतीय रिजर्व बैंक यानि Reserve Bank of India- RBI ने फार्मासिस्ट पदों पर

भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से ऑफिशियल वेबसाइट पर Offline Application Form आमंत्रित किए हैं।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Vacancy Details:

जारी Official Notification के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक यानि Reserve Bank of India- RBI द्वारा

इस भर्ती (RBI Recruitment 2023) अभियान के जरिए RBI में कुल 25 पदों को भरा जाएगा।

Eligibility Criteria:

उम्मीदवार जो इन पदों (RBI Recruitment 2023) के लिए Offline Apply करना चाहते हैं, उन्हें मैट्रिक यानि

10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों के पास Pharmacy Act 1948 के तहत

पंजीकृत मान्यता प्राप्त University से फार्मेसी में डिप्लोमा की Minister योग्यता भी होनी चाहिए।

Selection Process:

बता दें की Reserve Bank of India- RBI शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार यानि Interview

आयोजित करेगा. उम्मीदवारों को सभी शैक्षणिक योग्यता (PG/Degree/Diploma), विभिन्न बैंक की डिस्पेंसरियों

से निवास की दूरी, PSB/PSU/सरकारी संगठन/RBI आदि के साथ अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को Medical Test और Documents Verification किया जाएगा।

Application Process:

इन पदों पर भर्ती (RBI Recruitment 2023) के लिए सभी आवश्यक Documents की फोटोकॉपी के साथ

भरा हुआ Application Form क्षेत्रीय निदेशक, मानव संसाधन प्रबंधन विभाग, भर्ती अनुभाग, भारतीय रिजर्व

बैंक, मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय, शहीद भगत सिंह रोड, फोर्ट, मुंबई – 400001 पते (Address) पर अगले महीने के

10 April, 2023 को 17:00 PM बजे तक या उससे पहले पहुंच जाना चाहिए।

(आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।)

Application Form – Click Here

Download Notification – Click Here

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.