Wednesday, March 29, 2023

RCF Sarkari Naukri 2023 : रेल कोच फैक्ट्री में पेंटर सहित विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास तुरंत करें अप्लाई, जाने कैसे होगा सेलेक्शन?

Rail Coach Factory Recruitment 2023 Online Apply : भारतीय रेलवे यानि Indian Railway के तरफ

से बहुत अच्छी भर्ती का नोटिफिकेशन Official Website पर जारी किया गया हैं। बता दें भारतीय रेलवे

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

के द्वारा रेल कोच फैक्ट्री (Rail Coach Factory- RCF) के अपरेंटिस पद पर जारी किया गया हैं।

Vacancy Details:

इंडियन रेलवे में यह भर्ती Fitter, Welder, Machinist, Painter, Carpenter, Electrician & Mechanic

सहित विभिन्न पदों पर कुल 550 सीटों पर यह भर्ती (Rail Coach Factory Bharti 2023) निकाली गयी हैं।

यह भी पढ़े :  ITDCB Recruitment 2023 : कार्यपालक अधिकारी सहित इन पदों पर आवेदन की तिथि आज, 35000 सैलरी

◆ Fitter : 185 पद

◆ Welder (G&E) : 210 पद

◆ Machinist : 30 पद

◆ Painter (G) : 05 पद

◆ Carpenter : 15 पद

◆ Mechanic Motor Vehicle : 10 पद

◆ Electrician : 65 पद

◆ Electronic Mechanic : 15 पद

◆ MRAC : 15 पद

Educational Qualification:

जारी Notification के अनुसार, इंडियन रेलवे में विभिन्न पदों पर भर्ती (Rail Coach Factory Recruitment

2023) के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिक यानि 10वीं पास होना आवश्यक हैं।

इसके अलावा आवेदक के पास सम्बन्धित ट्रेड से आईटीआई की डिग्री (ITI Degree) होना चाहिए।

Age Limit:

बता दें इन पदों (Rail Coach Factory Recruitment 2023) पर आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम

यानि Minimum आयु सीमा 15 वर्ष जबकि अधिकतम यानि Maximum आयु 24 वर्ष तय की गयी हैं। वहीं आयु

यह भी पढ़े :  SBI Student Loan 2023 : बेहद कम ब्याज दर 50 लाख तक का लोन दे रहा स्टेट बैंक, जानें पात्रता, ब्याज दर और आवेदन प्रक्रिया

सीमा की गणना 31 March, 2023 को आधार मानकर की जायेगी। आरक्षित वर्गों के लिए सरकारी नियमानुसार

उम्मीदवार के अधिकतम आयु सीमा (Maximum Age Limit) में छुट प्रदान की जायेगी।

Application Fees:

इन पदों (Rail Coach Factory Recruitment 2023) पर Online Apply करने के लिए अलग-अलग

वर्गों के लिए Application Fees अलग अलग तय की गयी हैं। बताते चलें की इसके पदों पर Online Apply के

लिए General, OBC वर्ग तथा EWS वर्ग के अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क 100/- रूपए तय की गयी हैं, जबकि

SC तथा ST के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क यानि Application Fees 0/- रूपए तय की गयी हैं।

Selection Process:

इन पदों (Rail Coach Factory Recruitment 2023) पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी का चयन 10वीं कक्षा

और ITI में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा। उसके बाद इसमें चयनित अभ्यर्थी का डॉक्यूमेंट

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : परिवहन विभाग में इतने पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं- 12वीं पास जल्द करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी

वेरिफिकेशन और मेडिकल परिक्षण (Document Verification & Medical Exam) किया जाएगा।

Application Process:

आपको बता दें कि इन पदों (Rail Coach Factory Recruitment 2023) पर आवेदन महिला तथा पुरुष

अभ्यर्थी दोनों ही ऑनलाइन के माध्यम से यानि Online Apply कर सकते हैं।

वहीं Indian Railway की तरफ से इसके पदों पर भर्ती के लिए Online Application Form 3 February,

2023 से लेकर आवेदन की अंतिम तिथि 4 March, 2023 तक लिया जाएगा।

इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी Rail Coach Factory की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसके पदों पर अपना

आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से यानि Online Apply जल्द से जल्द कर लें। (आवेदन लिंक नीचे दिया गया है।)

Online Apply – Click Here

Download Notification – Click Here

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.