Thursday, March 28, 2024
HomeNaukriIndia Post Naukri 2022 : 10वीं- 12वीं पास के लिए डाक विभाग...

India Post Naukri 2022 : 10वीं- 12वीं पास के लिए डाक विभाग में निकली भर्ती, 81100 तक वेतन, जानिए आवेदन प्रक्रिया

India Post Recruitment 2022 : भारतीय डाक विभाग (India Post Office Department) ने Multi

Tasking Staff, Postman, Postal Assistant and Sorting Assistant पदों पर भर्ती निकाली है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Vacancy Details:

India Post Office द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक Postal Assistant & Sorting Assistant

के 71 पदों, Postman के 56 पदों और MTS के 6 पदों यानि कुल 188 पदों पर भर्ती की जानी है।

वहीं उम्मीदवारों को बता दें की यह भर्ती खेल कोर्ट यानि Sports Quota के अंतर्गत की जानी है।

Eligibility Criteria:

India Post Office में Postal Assistant / Sorting Assistant, Postman & MTS पदों के लिए आवेदन

के इच्छुक उम्मीदवार 12वीं/10वीं (पदों के अनुसार अलग-अलग) की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

इनके अतरिक्त, उम्मीदवारों को डाक विभाग खेल कोटा यानि Sports Quota भर्ती के लिए निर्धारित खेलों से

सम्बन्धित International / National / Inter-University आदि में भाग लिया होना चाहिए।

Age Limit:

इन पदों के लिए उम्मीदवारों की Minimum आयु 18 वर्ष और Maximum आयु 27/25 वर्ष होनी चाहिए। आयु की

गणना 25 November, 2021 से की जाएगी। विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में

केंद्र सरकार के नियमों (Central Government Rules) के अनुसार छूट दी जाएगी।

Selection Process:

India Post Recruitment 2022 के अंतर्गत विज्ञापित पदों के लिए उम्मीदवारों यानि Candidates का चयन

बिना परीक्षा और इंटरव्यू यानि No Exam & Interview के किया जाएगा। वहीं उम्मीदवारों की

Shortlisting उनके Online Application Forms के विवरणों के आधार पर की जाएगी। इसके लिए योग्यता

सूची खेल प्रतिस्पर्धा स्तर के अनुसार तैयार बनाई जाएगी, जिसमें पहली वरीयता International Level पर भाग

लिए उम्मीदवारों को दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना (Official Notification) देखें।

Application Fees:

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित 100 रुपये Application Fees का भुगतान करना होगा।

How To Apply:

बताते चलें की India Post Office में PA/SA, Postman और MTS के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक

व योग्य उम्मीदवार Post Office की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकते हैं।

(ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।)

वहीं इन पदों (India Post Recruitment 2022) के लिए Online Apply की प्रक्रिया बीते 23 October,

2022 से आरंभ हो चुकी है और लास्ट डेट 22 November, 2022 निर्धारित है।

Online Apply – Click Here

Download Notification – Click Here

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.