India Post Office GDS Bharti 2023 : इंडिया पोस्ट ऑफिस (India Post Office) के तरफ से बहुत
अच्छी भर्ती का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया हैं। आपको बता दें यह भर्ती इंडिया पोस्ट
के द्वारा GDS (Gramin Dak Sevak) ग्रामीण डाक सेवक के पद पर जारी किया गया हैं।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
Vacancy Details:
बता दें इस भर्ती (India Post Office GDS Bharti 2023) के लिए इंडिया पोस्ट ऑफिस की तरफ से पदों की
कुल संख्या तय की गयी हैं। विभाग के तरफ से ग्रामीण डाक सेवक GDS (Gramin Dak Sevak) के पदों पर
भर्ती के लिए पदों की कुल संख्या 40889 तय की गई हैं। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इसके India
Post Office GDS Bharti 2023 Official Notification के लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
Important Dates:
इन पदों (India Post Office GDS Bharti 2023) पर आवेदन महिला तथा पुरुष अभ्यर्थी दोनों ही कर सकते
हैं। इंडिया पोस्ट ऑफिस की तरफ से इसके पदों पर भर्ती के लिए Online आवेदन 27 January, 2023 से लेकर
Online Apply की अंतिम तिथि 16 February, 2023 तक लिया जाएगा। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इसके पदों
पर अपना आवेदन Online के माध्यम से जल्द से जल्द कर लें। अगर Online Application Form भरते समय
अभ्यर्थी से किसी प्रकार की गलती हो जाती हैं तो अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म (Online Application Form) की
सुधार 17 February, 2023 से 19 February, 2023 तक कर सकते हैं।
Educational Qualification:
बताते चलें की इन पदों (India Post Office GDS Recruitment 2023) पर आवेदन करने के लिए
अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता यानि Education Qualification इंडिया पोस्ट ऑफिस की तरफ से तय की
गयी हैं। इसके पदों पर Online Apply करने वाले अभ्यर्थी के लिए विभाग की तरफ से शैक्षणिक योग्यता
बहुत ही कम रखी गयी हैं। अगर आप मैट्रिक पास हैं तो इसके पदों पर अपना Online Apply कर सकते हैं।
इसके साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य हैं। साथ ही साथ Computer का ज्ञान होना अनिवार्य हैं।
Age Limit:
बता दें इस भर्ती (India Post Office GDS Bharti 2023) के लिए इंडिया पोस्ट ऑफिस की तरफ से
उम्मीदवारों की आयु सीमा (Age Limit) तय की गयी हैं। इसके पदों पर Online Apply करने के लिए आवेदक की
Minimum आयु सीमा 18 वर्ष जबकि Maximum आयु 40 वर्ष तय की गयी हैं। आरक्षित वर्गों के लिए सरकारी
नियमानुसार उम्मीदवार के Maximum आयु सीमा में छुट प्रदान की जायेगी। आयु सीमा की गणना 16 February,
2023 को आधार मानकर की जायेगी। आयु सीमा के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आप इसके India
Post Office GDS Bharti 2023 Official Notification के लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
Selection Process:
आपको बता दें इन पदों (India Post Office GDS Bharti 2023) पर आवेदन करने के लिए किसी भी
प्रकार का कोई Exam तय नही किया गया हैं। इसके पदों पर भर्ती के लिए चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
India Post Office के सभी राज्यों में अभ्यर्थियों का सिलेक्शन सीधे 10वीं कक्षा के अंकों के आधार पर होगा।
India Post Office GDS Bharti 2023 का रिजल्ट फरवरी के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है |
इसके अलावा मेरिट पर चुने अभ्यर्थी को भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और Medical Exam देना होगा।
Salary:
इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को Salary निम्न अनुसार दिया जाएगा।
● BPM : Rs.12,000/- -29,380/-
● ABPM/ DakSevak : Rs.10,000/- -24,470/-
Application Fees:
बताते चलें की इन पदों पर भर्ती (India Post Office GDS Bharti 2023) के लिए आवेदन फीस इंडिया पोस्ट
ऑफिस की तरफ से तय की गयी हैं। India Post Office की तरफ से ग्रामीण डाक सेवक GDS
(Gramin Dak Sevak) भर्ती के पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग वर्गों के लिए Application Fees
तय की गयी हैं। इसके पदों पर Online Apply के लिए General, OBC वर्ग तथा EWS वर्ग के अभ्यर्थी के लिए
आवेदन शुल्क 100/- रूपए तय की गयी हैं जबकि SC तथा ST के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 0/- रूपए
तय की गयी हैं, अर्थात इन सभी वर्ग के अभ्यर्थी इसके पदों पर फ्री Online Apply कर सकते हैं।
How To Apply?
● इस भर्ती (India Post Office GDS Bharti 2023) में Online Apply करने के लिए आपको सबसे
पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक इसी पोस्ट के लास्ट में दिया गया हैं।
● इसमें आवेदन से पूर्व आप इसके Official Notification को ध्यान से एक बार अवश्य पढ़े।
● उसके बाद आपको इसके Online Apply लिंक पर आपको क्लिक करना होगा।
● उसके बाद इसमें आवेदन के लिए एक Online Application Form खुल कर सामने आएगा।
● जिसमे पूछे गए सभी जानकारी को आपको सही सही भरना होगा।
● उसके बाद इसमें मांगे गए दस्तावेजों (Required Documents) को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
● इसके बाद आप अपनी Category के अनुसार इसमें आवेदन शुल्क जमा करके इसे Submit कर देंगे।
● इसके बाद इसका एक Print Out निकाल कर इसे अपने पास सुरक्षित रखें।
● इस प्रकार आपका आवेदन India Post Office GDS Recruitment 2023 के लिए पूरा हो जाएगा।
Online Apply – Click Here
State Wise Vacancy Details – Click Here
Official Notification – Click Here