Police Constable SI Recruitment 2022 : पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी यानि Govt. Jobs पाने का सुनहरा अवसर(Golden Opportunity) है।
Name Of The Posts:
तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड यानि TSLPRB में स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी (SCT) पुलिस कांस्टेबल, कांस्टेबल,
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
फायरमैन, वार्डर, स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी, सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस(SI), सब इंस्पेक्टर(SI),
इसके अलावा स्टेशन फायर ऑफिसर और डिप्टी जेलर के पदों पर Online Apply करने की आज अंतिम तिथि है।
Vacancy Details:
TSLPRB द्वारा तेलंगाना पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल सहित 17291 पदों पर बंपर भर्ती होगी।
◆ Stipendiary Cadet Trainee : 15422 पद
◆ सब इंस्पेक्टर : 12 पद
◆ Constable : 390 पद
◆ स्टेशन फायर ऑफिसर : 26 पद
◆ Fireman : 610 पद
◆ डिप्टी जेलर : 08 पद
◆ वार्डर : 146 पद
◆ Transport Constable : 63 पद
◆ प्रोहिबिशन एंड एक्साइज कांस्टेबल : 614 पद
Education Qualification:
बता दें की इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास Official Notification में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए।
Age Limit:
◆ SCT PC सिविल और/या समकक्ष पद : 18 से 22 वर्ष
◆ SCT PC IT एंड CO / मैकेनिक / ड्राइवर के लिए – 18 से 22 वर्ष
◆ SCT SI सिविल और/या समकक्ष पद : 21 से 25 वर्ष
◆ SCT SI आईटी एंड CO / PTO / ASI FPB : 21 से 25 वर्ष
Selection Process:
◆ प्रारंभिक लिखित परीक्षा (PWT)
◆ शारीरिक मापन परीक्षण (PMT) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET
◆ अंतिम लिखित परीक्षा (FWE)
Application Fees:
◆ तेलंगाना राज्य की स्थानीय स्थिति वाले OC और BC उम्मीदवार SCT PC (सिविल / AR / SAR CPL / TSSP), SPF में कांस्टेबल, TS आपदा प्रतिक्रिया और
अग्निशमन सेवा विभाग में फायरमैन और वार्डर (पुरुष) / वार्डर (महिला), कारागार एवं सुधार सेवा विभाग और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- रु.800/- रुपये
◆ SC और ST के उम्मीदवार जो तेलंगाना राज्य के स्थानीय हैं, उन्हें केवल 400 रुपये का Payment करना होगा।
Application Mode:
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो अभी तक इन पदों के लिए Online Apply नहीं किए हैं,
वे TSLPRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकते हैं। (लिंक नीचे दिया गया है।)
बता दें की इन पदों के लिए Online Apply करने की आज यानी 20 May, 2022 अंतिम तिथि है।
Police Constable SI Bharti 2022 Important Link
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |