SAI Recruitment 2023 : खेल एवं युवा मंत्रालय यानि Ministry of Youth Affairs and Sports के अधीन
भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने सचिव पद पर भर्ती के लिए Official Notification जारी किया था।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
ताजा Official Notification के अनुसार SAI ने सचिव पद पर Offline Application Form जमा करने की
अंतिम तिथि को 20 January, 2023 तक के लिए बढ़ा दिया है. ये नियुक्तियां (SAI Recruitment 2023) 3 वर्ष
की अवधि के लिए प्रतिनियुक्ति के आधार (Deputation Basis) पर की जारी रही हैं।
बता दें कि SAI Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 December 2022 थी, जिसे
अब बढ़ा दिया गया है. तय तिथि और बिना आवश्यक दस्तावेजों के जमा किए Application Form पर
भारतीय खेल प्राधिकरण यानि Sports Authority of India- SAI विचार नहीं करेगा।
Eligibility Criteria:
बताते चलें की अखिल भारतीय सेवा और केंद्रीय सिविल सेवा समूह “A” के अधिकारी आवेदन कर सकते हैं।
Pay Matrix (13, 13-ए और 14 या मूल कैडर / विभाग में समकक्ष) में Regular Basis पर सेवा, प्रशासन,
सतर्कता, स्थापना और वित्तीय मामलों से निपटने में Minimum 15 वर्ष का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार इस
भर्ती (SAI Recruitment 2023) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा योग्यता की अधिक जानकारी के
लिए उम्मीदवार SAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी SAI Recruitment 2023 नोटिफिकेशन चेक करें।
Age Limit:
बताते चलें इन पदों पर भर्ती (SAI Recruitment 2023) के लिए Offline Application Form पत्र प्राप्त
करने की अंतिम तिथि के अनुसार पद के लिए आवेदन करने की ऊपरी आयु सीमा 55 वर्ष है।
Salary:
जारी SAI Recruitment 2023 Notification के अनुसार सचिव पद (SAI Recruitment 2023)पर
चयनित उम्मीदवार को 14,4200 रुपये से 21,8200 रुपये मासिक वेतन (Monthly Salary) दिया जाएगा।
How To Apply:
इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना में दिए गए Application Form को भरना होगा।
(ऑफलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।)
इसके बाद भरे गए Application Form को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ विमल आनंद, निदेशक
(खेल) ईमेल आईडी- [email protected] पर भेजना होगा. निर्धारित अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों
(Offline Application Form) को निरस्त यानि Reject कर दिया जाएगा।
Application Form – Click Here
Download Notification – Click Here
Follow on Google | Click on Star |