Friday, March 29, 2024
HomeNaukriSarkari Naukri 2022 : बिजली विभाग में अकाउंट्स ऑफिसर पद पर नौकरी...

Sarkari Naukri 2022 : बिजली विभाग में अकाउंट्स ऑफिसर पद पर नौकरी पाने का मौका, 1.7 लाख रुपये सैलरी, जानिए आवेदन प्रक्रिया

UPPCL Recruitment 2022 : उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग (Uttar Pradesh Electricity

Department) में सरकारी नौकरी (Government Jobs) चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Name Of The Posts:

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने Accounts Officer पद पर भर्ती निकाली है।

Vacancy Details:

बता दें की इस भर्ती अभियान के जरिए UPPCL में Accounts Officer के 15 रिक्त पदों पर भर्ती होगी।

Educational Qualification:

बताते चलें Accounts Officer पद के लिए उम्मीदवारों को Institute of Chartered Accountants of

India से कोस्ट अकाउंटेंट परीक्षा पास की होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि का उचित ज्ञान भी

होना चाहिए. किसी बड़े प्रतिष्ठत Private Industrial Concern / Public Undertaking Especially In

The Power / Telecom Sector Or Public Utility Services के वित्त/लेखा/ऑडिट शाखा में कार्य का

अनुभव होने पर वरीयता (Work Experience Preferred) मिलेगी।

Age Limit:

आपको बताते चलें की इन पदों पर भर्ती (UPPCL Recruitment 2022) के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम

से कम (Minimum 0 21 साल और अधिकतम यानि Maximum 40 साल होनी चाहिए।

वहीं Reserve Category के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

Selection Process:

बताते चलें की उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग यानि UPPCL में इन पदों (UPPCL Recruitment 2022)

पर उम्मीदवारों का चयन Written Exam और Interview के आधार पर किया जाएगा. Written

Exam में पास उम्मीदवारों को Interview के लिए बुलाया जाएगा. Written Exam का पैटर्न इस प्रकार होगा।

Exam Date:

आपको बता दें की यूपीपीसीएल अकाउंट्स ऑफिसर भर्ती परीक्षा का आयोजन अगले साल February, 2023 के

दूसरे सप्ताह (Second Week) में किया जाना है. वहीं परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड (CBT) मोड में होगी।

Salary:

बता दें की इन पदों पर Selected होने वाले उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल-10 में वेतनमान रु. दिये जाएंगे।

वहीं 56100-177500 और अन्य भत्ते UPPCL में लागू नियमानुसार देय होंगे।

Application Fees:

UP के एससी (SC) : 826 रुपये

UP के सामान्य, EWS और OBC : 1180 रुपये

अन्य अभ्यर्थी : 1180 रुपये

How To Apply:

बता दें की इस भर्ती के लिए UPPCL की वेबसाइट पर जाकर इसी महीने के 20 December, 2022 से Online Apply करना है।

वहीं इस भर्ती के लिए Online Application Form भरने की लास्ट डेट 10 January, 2023 है।

Online Apply – Click Here (20 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा)

Download Notification – Click Here

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.