Friday, March 24, 2023

Bihar Vikas Mitra Bharti 2023 : 10वीं पास युवाओं को विकास मित्र बनने का मौका, आवेदन शुरू, जाने सैलरी और जरूरी डॉक्यूमेंट

Bihar Vikas Mitra Bharti 2023 : बिहार राज्य में विकास मित्र (Bihar Vikas Mitra) के पदों पर बहुत ही

अच्छी भर्ती निकाली गयी हैं। बिहार विकास मित्र भर्ती 2023 में यह भर्ती बक्सर जिले के लिए निकाली गयी हैं।

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

बता दें Buxar Vikas Mitra Bharti 2023 के पदों पर यह भर्ती अलग-अलग पंचायत के लिए निकाली गयी हैं।

Vacancy Details:

बताते चलें बिहार राज्य के बहुत से जिलों में विकास मित्र के पदों पर भर्ती (Bihar Vikas Mitra Bharti 2023)

यह भी पढ़े :  BRABU TDC Part 3 Result : स्नातक पार्ट- 3 परीक्षा की कॉपियों की जांच शुरू, जाने कब जारी होगा रिजल्ट?

निकाली जा रही हैं। इस बाद विकास मित्र के पदों पर यह भर्ती बक्सर जिले के लिए निकाली गयी हैं। बक्सर के लिए

यह भर्ती (Buxar Vikas Mitra Bharti 2023) अलग अलग पंचायत के लिए निकाली गयी हैं।

● डुमरांव (अटॉव) : 01 पद

● डुमरांव (नुआँव) : 01 पद

Educational Qualification:

बता दें इन पदों (Buxar Vikas Mitra Bharti 2023) पर आवेदन (Offline Apply) करने के लिए बक्सर जिले

की तरफ से विकास मित्र के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता यानि Education Qualification बहुत कम तय की

गयी हैं। अगर अभ्यर्थी मैट्रिक पास हो या नॉन मैट्रिक हैं तो भी वे इस पद पर अपना आवेदन (Offline Apply) कर

सकते हैं। इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इसके Buxar Vikas Mitra

यह भी पढ़े :  BECIL Recruitment 2023 : नौकरी पाने का शानदार अवसर, BECIL में निकली भर्ती, देखें योग्यता और आवेदन की पूरी प्रक्रिया

Bharti 2023 Official Notification के लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

Age Limit:

इन पदों (Buxar Vikas Mitra Bharti 2023) पर Offline के माध्यम से आवेदन किया जायेगा। जिसके

लिए Buxar जिले की तरफ से विकास मित्र के पदों पर भर्ती के लिए इसकी आयु-सीमा निर्धारित की गयी हैं।

आपको बता दें इन पदों (Buxar Vikas Mitra Bharti 2023) पर Offline Apply करने के लिए आवेदक की

न्यूनतम (Minimum) आयु सीमा 18 वर्ष जबकि आवेदक की Maximum आयु सीमा 60 वर्ष तय की गयी हैं।

Salary:

आपको बता दें बक्सर के अलग-अलग प्रखंड के लिए विकास मित्र के पदों पर भर्ती के लिए चयनित यानि

Selected प्रत्येक विकास मित्र का मानदेय Bihar Government द्वारा निर्धारित भुगतेय होगा।

Required Documents:

◆ Educational Certificate

यह भी पढ़े :  BRABU PG 3rd Semester Result : पीजी थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी, 1000 + छात्र हुए फेल, ऐसे चेक करें अपना परिणाम

◆ Caste Certificate

◆ Aadhaar Card

◆ Residence Certificate

◆ Passport Size Photo

Application Process:

इन पदों (Buxar Vikas Mitra Bharti 2023) पर आवेदन अभ्यर्थी Offline के माध्यम से कर सकते हैं।

(ऑफलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)

आपको बता दें Buxar Vikas Mitra Bharti 2023 के लिए आवेदन करने हेतु इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन

बीते 01 February, 2023 को इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गयी हैं। बताते चलें सभी इच्छुक

एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों (Buxar Vikas Mitra Bharti 2023) पर आवेदन Offline के माध्यम से 01

February, 2023 से लेकर आवेदन की अंतिम तिथि 08 February, 2023 तक कर सकते हैं।

Application Form – Click Here

Download Notification – Click Here

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.