NTPC Recruitment 2023 : राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम यानि National Thermal Power Corporation-
NTPC ने माइनिंग ओवरमैन, मैकेनिकल सुपरवाइजर और अन्य पदों के लिए 152 पदों पर भर्ती निकाली है।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
NTPC Recruitment Ka Vacancy Details
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम यानि National Thermal Power Corporation-
NTPC द्वारा एनटीपीसी भर्ती 2023 के तहत कुल 152 पदों पर भर्ती की जाएगी।
● माइनिंग ओवरमैन : 84 पद
● ओवरमैन (मैगजीन) : 07 पद
● मैकेनिकल सुपरवाइजर : 22 पद
● इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर : 20 पद
● वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर : 03 पद
● माइन सर्वे : 09 पद
● माइनिंग सिरदार (बैकलॉग वैकेंसी) : 07 पद
NTPC Recruitment Ke Liye Education Qualification
बता दें इन पद (NTPC Recruitment 2023) पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार है.
जैसे माइनिंग ओवरमैन पद के लिए माइनिंग में डिप्लोमा लिए कैंडिडेट Apply के पात्र हैं. इसी तरह संबंधित क्षेत्र में
डिप्लोमा धारक अप्लाई कर सकते हैं. माइनिंग सिरदार पद के लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स Apply कर सकते हैं।
NTPC Recruitment Ke Liye Age Limit
बताते चलें की राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम यानि NTPC में इन पद (NTPC Recruitment 2023) के लिए कैंडिडेट
की उम्र 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।
NTPC Recruitment Ke Liye Selection Process
आपको बता दें इन NTPC Recruitment 2023 पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद
होगा, जैसे – Written Test, Skill Test, Document Verification and Medical Examination.
NTPC Recruitment Ki Salary
आपको बताते चलें की NTPC में माइनिंग सिरदार पद (NTPC Recruitment 2023) पर सेलेक्ट होने पर
सैलरी महीने के 40,000 रुपये है. बाकी पद के लिए सैलरी महीने के 50,000 रुपये है।
NTPC Recruitment Ke Liye Apply Kaise Kare?
इच्छुक उम्मीदवार राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम यानि NTPC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Online Apply
कर सकते हैं। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया हैं।)
योग्य उम्मीदवार 05 May, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. सिर्फ ऑनलाइन आवेदन पर विचार किया जाएगा।
Online Apply – Click Here
Download Notification – Click Here
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now