NIRDPR Recruitment 2023 : राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज (National Institute Of Rural
Development & Panchayati Raj) के तरफ से बहुत हीं अच्छी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
Vacancy Details:
बताते चलें की राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज (National Institute Of Rural Development &
Panchayati Raj- NIRDPR) के तरफ से यह भर्ती 17 अलग- अलग पदों के लिए निकाली गई है।
◆ Senior Consultant & Domain Expert : 02 पद
◆ Consultant : 02 पद
◆ Project Trainer Manager : 06 पद
◆ Project Assistant : 01 पद
◆ Producer (Films/Documentaries/Videos) : 01 पद
◆ Producer (E – Learning) : 01 पद
◆ Instructional Designer : 01 पद
◆ Video Editor : 01 पद
◆ Videography : 01 पद
◆ Media & Communication Expert : 01 पद
Eligibility Criteria:
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज (NIDDPR) के इन अलग-अलग पदों (NIRDPR Recruitment 2023)
पर आवेदन करने के लिए कुछ योग्यता भी अलग रखी गई है जिसे नीचे विस्तार से बताया गया है।
● Senior Consultant & Domain Expert:
इन पदों (NIRDPR Recruitment 2023) के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55%
अंकों के साथ सामाजिक विज्ञान (Social Science) के किसी भी स्ट्रीम में Master Degree होना चाहिए।
● Consultant:
बता दें इन पदों (NIRDPR Recruitment 2023) के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त University से कम से कम
55% अंकों के साथ Social Science के किसी भी स्ट्रीम में मास्टर डिग्री (Master Degree) होना चाहिए।
● Project Trainer Manager:
बताते चलें इन पदों (NIRDPR Recruitment 2023) के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त University से कम से
कम 55% अंकों के साथ Social Science के किसी भी स्ट्रीम में मास्टर डिग्री (Master Degree) होना चाहिए।
● Project Assistant:
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज (NIDDPR) में इन पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त University से
कम से कम 55% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री (Graduation Degree) होनी चाहिए।
● Producer (Films/Documentaries/Videos):
इन पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त University से कम से कम 55% अंकों के साथ किसी भी विषय में मास्टर
डिग्री और Films/Media/Management/Production में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट होना चाहिए।
● Producer (E – Learning):
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज (NIDDPR) में इन पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त University से
कम से कम 55% अंकों के साथ किसी भी विषय में मास्टर डिग्री और ई-लर्निंग प्रोडक्शन में डिप्लोमा होना चाहिए।
● Instructional Designer:
इन पदों (NIRDPR Recruitment 2023) के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त University से
कम से कम 55% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक डिग्री और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से
Instructional Designing Course या अध्ययन के संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा डिग्री होनी चाहिए।
● Video Editor:
इन पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त University से कम से कम 55% अंकों के साथ किसी भी विषय में
स्नातक डिग्री और किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से वीडियो एडिटिंग कोर्स में डिप्लोमा डिग्री होनी चाहिए।
● Videography:
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त University से कम से कम 55% अंकों के साथ किसी
भी विषय में स्नातक डिग्री और किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से Motion Picture Videography/
Cinematography/Videography में 3 साल का डिप्लोमा होनी चाहिए।
● Media & Communication Expert:
बता दें इन पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त University से कम से कम 55% अंकों के साथ
Humanities /Mass Communication/ Journalism / प्रबंधन में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
Age Limit:
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज (NIDDPR) के के इन अलग-अलग पदों (NIRDPR Recruitment
2023) पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी अलग रखी गई है जिसे नीचे विस्तार से बताया गया है।
● Senior Consultant & Domain Expert : 01 जनवरी 2023 को 62 वर्ष से अधिक नहीं
● Consultant : 01 जनवरी 2023 को 50 वर्ष से अधिक नहीं
● Project Trainer Manager : 01 जनवरी 2023 को 45 वर्ष से अधिक नहीं
● Project Assistant : 01 जनवरी 2023 को 40 वर्ष से अधिक नहीं
● Producer (Films/Documentaries/Videos): 01 जनवरी 2023 को 50 वर्ष से अधिक नहीं
● Producer (E – Learning) : 01 जनवरी 2023 को 50 वर्ष से अधिक नहीं
● Instructional Designer : 01 जनवरी 2023 को 50 वर्ष से अधिक नहीं
● Video Editor : 01 जनवरी 2023 को 45 वर्ष से अधिक नहीं
● Videography : 01 जनवरी 2023 को 40 वर्ष से अधिक नहीं
● Media & Communication Expert : 01 जनवरी 2023 को 50 वर्ष से अधिक नहीं
Salary:
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज (NIDDPR) की इन अलग-अलग श्रेणियों में से प्रत्येक के लिए अलग-
अलग Salary अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है जिसे नीचे विस्तार से बताया गया है।
● Senior Consultant & Domain Expert : ₹1,20,000/- (केवल प्रति माह)
● Consultant : ₹80,000/- (केवल प्रति माह)
● Project Trainer Manager : ₹45,000/- (केवल प्रति माह)
● Project Assistant : ₹30,000/- (केवल प्रति माह)
● Producer (Films/Documentaries/Videos) : ₹90,000/- (केवल प्रति माह)
● Producer (E – Learning) : ₹90,000/- (केवल प्रति माह)
● Instructional Designer : ₹90,000/- (केवल प्रति माह)
● Video Editor : ₹50,000/- (केवल प्रति माह)
● Videography : ₹55,000/- (केवल प्रति माह)
● Media & Communication Expert : ₹1,25,000/- (केवल प्रति माह)
Required Documents:
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज (NIDDPR) के इन पदों (NIRDPR Recruitment 2023) पर आवेदन
के लिए आवेदकों के पास नीचे दिए गए सभी दस्तावेजों (All Required Documents) का होना अनिवार्य है।
● आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
● पैन कार्ड (PAN Card)
● Post related Educational Qualification Certificate
● जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
● निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
● पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
● मोबाइल नंबर (Mobile No.)
How To Apply:
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज (NIDDPR) के इन अलग-अलग पदों (NIRDPR Recruitment 2023)
पर आवेदन की तिथि विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है औए Online Apply की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
इच्छुक एवं योग्य अभ्यार्थी इन पदों के लिए NIDDPR की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आगामी 30 January,
2023 तक Online Apply कर सकते हैं। (ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।)
इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बीते 15 January, 2023 से शुरू हो गई हैं।
Online Apply – Click Here
Download Notification – Click Here