Nalanda University Recruitment 2023 : नालंदा यूनिवर्सिटी (Nalanda University) की तरफ से एक
बहुत ही अच्छी भर्ती निकाली गयी हैं। आपको बता दें की यह भर्ती यूनिवर्सिटी (Nalanda University) की तरफ
से अलग-अलग पदों के लिए निकाली गयी हैं। बताते चलें की Nalanda University की तरफ से यह भर्ती
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
नॉन-टीचिंग स्टाफ (Non-Teaching Staff) के अलग अलग पदों के लिए निकाली गयी हैं।
Vacancy Details:
नालंदा यूनिवर्सिटी (Nalanda University) की तरफ से Non-Teaching Staff के पदों पर यह भर्ती अलग
अलग बहुत सारे पदों के लिए निकाली गयी हैं। जिसमें से Nalanda University की तरफ से सभी पदों के लिए
कुल 28 पद तय किये गए हैं। जिसमें से सभी अलग-अलग पदों के लिए सीटों की संख्या का आवंटन किया गया हैं।
◆ Executive Engineer (Civil) : 01 पद
◆ Executive Engineer (Electrical) : 01 पद
◆ Manager (Admissions) : 01 पद
◆ Assistant Finance Officer : 01 पद
◆ Assistant Engineer (Civil) : 01 पद
◆ Assistant Engineer (Electrical) : 01 पद
◆ Junior Engineer (Civil) : 01 पद
◆ Junior Engineer (Electrical) : 01 पद
◆ Assistant Librarian : 01 पद
◆ Assistant Manager (Student Affairs) : 01 पद
◆ Administrative Officer : 02 पद
◆ Assistant Manager (System) : 01 पद
◆ Private Secretary : 01 पद
◆ Senior Assistant : 02 पद
◆ Accounts Assistant : 01 पद
◆ Assistant : 03 पद
◆ Personal Assistant : 01 पद
◆ Laboratory Assistant : 01 पद
◆ Junior Assistant cum Typist : 01 पद
◆ Junior Manager (Hostel & Guest House) : 02 पद
◆ Chauffer : 01 पद
◆ Electrician : 01 पद
◆ Plumber : 01 पद
Education Qualification:
नालंदा यूनिवर्सिटी की तरफ से आये गए नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों (Nalanda University Recruitment
2023) पर Apply करने के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग पदों के लिए अलग- अलग तय की गयी हैं।
अगर आप इसके पदों पर Offline Apply करने के लिए अपनी योग्यता रखते हैं तो आप इसके पदों पर अपना
आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए इसी पोस्ट में
Nalanda University Recruitment 2023 Notification के लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
Salary:
बताते चलें की Nalanda University Recruitment 2023 के अलग अलग पदों पर चयनित अभ्यर्थी का वेतन
यानि Salaryभी Nalanda University की तरफ से अलग- अलग तय की गयी हैं।
◆ Executive Engineer (Civil) : ₹18,000-30,000
◆ Executive Engineer (Electrical) : ₹18,000-30,000
◆ Manager (Admissions) : ₹14,000-23,000
◆ Assistant Finance Officer : ₹14,000-23,000
◆ Assistant Engineer (Civil) : ₹14,000-23,000
◆ Assistant Engineer (Electrical) :₹14,000-23,000
◆ Junior Engineer (Civil) : ₹9,000-16,000
◆ Junior Engineer (Electrical) : ₹9,000-16,000
◆ Assistant Librarian : ₹9,000-16,000
◆ Assistant Manager (Student Affairs) : ₹9,000-16,000
◆ Administrative Officer : ₹9,000-16,000
◆ Assistant Manager (System) : ₹9,000-16,000
◆ Private Secretary : ₹9,000-16,000
◆ Senior Assistant : ₹8,000-14,000
◆ Accounts Assistant : ₹6,000-11,000
◆ Assistant : ₹6,000-11,000
◆ Personal Assistant : ₹6,000-11,000
◆ Laboratory Assistant : ₹4,000-9,000
◆ Junior Assistant cum Typist : ₹4,000-9,000
◆ Junior Manager (Hostel & Guest House) :- 4,000-9,000
◆ Chauffer :- 3,000-6,000
◆ Electrician :- 2,500-5,000
◆ Plumber :- 2,500-5,000
Required Documents:
◆ आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
◆ पैन कार्ड (PAN Card)
◆ पोस्ट सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता सर्टिफिकेट
◆ जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
◆ पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
◆ ईमेल Id (Email Id)
◆ मोबाइल नंबर (Mobile No.)
Application Fees:
बताते चलें इन विभिन्न पदों (Nalanda University Recruitment 2023) पर Offline Apply करने के
लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क यानि Application Fees तय की गयी हैं।
Nalanda University की तरफ से इसके पदों पर ऑफलाइन आवेदन के लिए अलग अलग वर्गों के लिए
आवेदन शुल्क भी तय की गयी हैं। इसके विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य (General) वर्ग के,
OBC, EWS, SC तथा ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 500/- रूपए तय की गयी हैं।
How To Apply:
● आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। Click Here
● Nalanda University की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको Recruitment Advertisement:
Non-Teaching Posts का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
● क्लिक करने के बाद आपको इस भर्ती के लिए Application Form: pdf पर क्लिक करना है।
● क्लिक करते हीं आपके सामने Application Form खुल जायेगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट निकल लेना है।
● अब Application Form में पूछे गए सभी जानकारी को सही सही भरना है।
● उसके बाद अपने पदों के अनुसार सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करना है।
● अब आपको एक लिफाफे में आवश्यक दस्तावेज और Application Form को डालकर चिपका लेना है |
● उसके बाद नीचे दिए गए पते को उस लिफाफे पर लिखना है और उसी पते पर Speed Post कर देना है।
● आवेदन फॉर्म 24 Feb., 2023 से पहले कार्यालय नहीं पहुंचा तो आपका Application रद्द माना जाएगा।
● इस प्रकार Nalanda University Recruitment 2023 के लिए आपका आवेदन हो जाएगा।
आवेदन भेजने का पता:
To Registrar, Nalanda University, Rajgir, Chhabilapur Road, Dist. Nalanda (Bihar) – 803116
Application Form – Click Here
Download Notification – Click Here