Saturday, June 3, 2023

Muzaffarpur Smart City Vacancy 2022 : स्मार्ट सिटी में ऑफिसर सहित इन पदों पर नौकरी करने का शानदार मौका, आवेदन शुरू, 90 हजार सैलरी

SHARE

Muzaffarpur Smart City Vacancy 2022 : नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी

प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर इसमें Career बनाना चाहते हैं, अगर हाँ तो इस पोस्ट में हमने आपको मुजफ्फरपुर स्मार्ट

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

सिटी भर्ती (Muzaffarpur Smart City Vacancy) 2022 के बारे में सारी जानकारी दी है।

आप सभी उम्मीदवार जो इसके लिए पात्र हैं, वे सभी मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर

सकते हैं। इस Muzaffarpur Smart City Vacancy 2022 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है

और आवेदन करने का लिंक (Apply Link) भी इस पोस्ट में सबसे नीचे दे दिया गया है।

Vacancy Details:

बता दें की मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी भर्ती 2022 प्रक्रिया के माध्यम से कुल 03 पदों को भरा जाएगा।

यह भी पढ़े :  ICF Recruitment 2023 : रेल कोच फैक्ट्री में 700+ पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास इस तारीख तक करें आवेदन

Chief Executive Officer : 01 पद

Company Secretary (CS) : 01 पद

Manager Technical : 01 पद

जिसमें आप सभी 26 November, 2022 (आवेदन की अंतिम तिथि और समय) की रात 11:59 PM बजे तक

आवेदन कर सकते हैं, जिसकी पूरी जानकारी हमने आपको इस पोस्ट में विस्तार से बताई है।

Eligibility Criteria:

● Chief Executive Officer:

बता दें की इन पदों (Muzaffarpur Smart City Vacancy 2022) के लिए उम्मीदवारों को Business

Administration / PGDM में मास्टर या भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों या बोर्ड के समकक्ष और (ii) इंजीनियरिंग

रोम प्रतिष्ठित संस्थान में स्नातक, कम से कम 60% अंकों या समकक्ष Grade Point औसत के साथ होना चाहिए।

● Company Secretary (CS):

इन पदों (Muzaffarpur Smart City Vacancy 2022) के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 60% अंकों

के साथ किसी भी विषय में स्नातक यानि Graduation या समकक्ष ग्रेड प्वाइंट औसत और भारत के कंपनी सचिवों

के संस्थान के सदस्य (Member of the Institute of Company Secretaries of India) होना जरूरी है।

यह भी पढ़े :  PMEGP Loan Apply 2023 : सरकार से ऐसे ले ₹25 लाख तक लोन, बिजनेस प्रारंभ करने के लिए, जाने आवेदन प्रक्रिया?

● Manager Technical:

बताते चलें की इन पदों पर भर्ती (Muzaffarpur Smart City Vacancy 2022) के लिए उम्मीदवारों को संविदा

यानि Contract के लिए – B.E/B.Tech। (सिविल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग) डिग्री होनी चाहिए।

Upper Age Limit:

Chief Executive Officer : 58 वर्ष

Company Secretary (CS) : 50 वर्ष

Manager Technical : 50 वर्ष

Salary:

इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को Salary निम्न अनुसार दिया जाएगा।

Chief Executive Officer : ₹2,25,000/-

Company Secretary (CS) : ₹90,000/-

Manager Technical : ₹85,000/-

How To Apply:

आपको बता दें इन पदों (Muzaffarpur Smart City Vacancy 2022) के लिए आवेदन Email के जरिए

लिए जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपना आवेदन पत्र

यानि Application Form डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इस Application Form को सही से भरकर मांगे

गए सभी डाक्यूमेंट्स (Required Documents) लगाकर नीचे दी गई Email ID पर मेल कर दें।

For Muzaffarpur Smart City

Email :- [email protected] Contact no :- 7004003781

Application Form – Click Here

Download Notification – Click Here

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.