Friday, March 29, 2024
HomeNaukriAmazon में 55000 से ज्यादा लोगों की होंगी बंपर भर्तियां, इस डाइरेक्ट...

Amazon में 55000 से ज्यादा लोगों की होंगी बंपर भर्तियां, इस डाइरेक्ट लिंक से करें ऑनलाइन अप्लाई

Amazon Job Fair : दुनिया की दिग्गज e-Commerce कंपनी Amazon दुनिया भर में बड़े पैमाने पर नौकरियां देने जा रही है।

आपको बता दें की Amazon दुनिया भर में Corporate और Technology के लेवल पर 55,000 लोगों की हायरिंग करने वाली है।

Amazon में नौकरियों की बंपर SALE:

Amazon चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) एंडी जेसी (Andy Jassy) ने न्यूज एजेंसी Reuters को इन भर्तियों के बारे में जानकारी दी.

ये 30 June, 2021 तक Google के कुल कर्मचारियों की संख्या के 1/3 से ज्यादा के बराबर है और Facebook की संख्या के करीब है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

बताते चलें की July, 2021 में Amazon के नए CEO बनने के बाद अपने पहले Interview में जेसी ने बताया कि

कंपनी को Retail, Cloud और Advertisement सहित दूसरे Business में मांग को पूरा करने के लिए और ज्यादा Fair Power की जरूरत थी।

अमेरिका में 40,000 नौकरियां:

Amazon चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) एंडी जेसी (Andy Jassy) ने बताया कि इन 55 हजार नौकरियों(Jobs) में से 40 हजार से ज्यादा America में होंगी,

जबकि बाकी India, Germany और Japan जैसे देशों में अपने जॉब फेयर ‘Amazon Career Day’ के जरिए भर्तियां की जाएंगी।

Amazon Career Day की शुरुआत:

Amazon Career Day 16 सितंबर, 2021 को सुबह 10:00 AM बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा, जो कि एक Free Event है।

कंपनी ने एक बयान में बताया, “ये Interactive Experience सभी Naukri चाहने वालों के लिए है, चाहे आपके Experience का लेवल, Professional Field या Background

कुछ भी हो, चाहे आप Amazon या दूसरे जगहों पर काम करने में रुचि रखते हों”

रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

◆ Job Fair Event के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको नीचे दिए गए Link पर क्लिक करना होगा।

◆ इसके बाद ‘Register Now’ पर क्लिक करें. एक Application Form खुलेगा इसको पूरा भरें।

◆ Amazon Career Day 2021 में भाग लेने के लिए Registration की जरूरत नहीं है.

हालांकि, Amazon HR प्रतिनिधि के साथ Carrier Coaching Session में हिस्सा लेने के लिए Registration जरूरी है।

◆ इस प्रोग्राम में ग्लोबल सीनियर वीपी और कंट्री हेड अमित अग्रवाल, CEO द्वारा करियर काउंसलिंग और

कंपनी के Senior Management की ओर से कई पैनल डिस्कशन होंगे।

Amazon Job Fair Apply Link : Click Here

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.