LIC ADO Recruitment 2023 : अगर आप किसी भी संकाय (Stream) से ग्रेजुएट हैं तो आपके लिए सरकारी
नौकरी पाने का शानदार मौका (Great Chance To Get A Government Job) सामने आया है।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
Notification Out:
भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (Life Insurance Corporation of India Limited) यानी LIC India
में अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर के 9000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी हुई है।
Vacancy Details:
भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड यानि LIC India की ओर से वेबसाइट पर जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल
9394 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें अलग-अलग जोन के लिए भर्तियां की जा रही है।
◆ नॉर्थ जोन : 1216 पद
◆ नॉर्थ सेंट्रल जोन : 1033 पद
◆ सेंट्रल जोन : 561 पद
◆ ईस्ट सेंट्रल जोन : 669 पद
◆ ईस्टर्न जोन : 1049 पद
◆ साउथ सेंट्रल जोन : 1408 पद
◆ साउदर्न जोन : 1516 पद
◆ वेस्टर्न जोन : 1942 पद
Eligibility Criteria & Age Limit:
LIC India की ओर से जारी इस वैकेंसी (LIC ADO Recruitment 2023) में आवेदन करने के लिए
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त University से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
वहीं इस वैकेंसी (LIC ADO Recruitment 2023) के लिए उम्मीजवारों की उम्र 21 साल से ज्यादा और 30 साल
से कम होनी चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए LIC ADO Recruitment 2023 Official Notification देखें.
Salary:
बता दें कि अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर यानि ADO के पद (LIC ADO Recruitment 2023) पर Select
होने वाले उम्मीदवारों को 35,650 रुपये से 90,205 रुपये तक की Salary मिलेगी. इसके अलावा अन्य
सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा. LIC ADO इन हैंड सैलरी 56,000 रुपये से ज्यादा होगी।
Exam Rates:
आपको बताते चलें की इस वैकेंसी (LIC ADO Recruitment 2023) के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का
आयोजन 12 March, 2023 को होगा. वहीं, मेन्स परीक्षा का आयोजन 08 April, 2023 को होगा।
वहीं प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड 04 March, 2023 को रिलीज किया जाएगा।
Application Fees:
बता दें इस वैकेंसी (LIC ADO Recruitment 2023) में Online Apply करने के लिए उम्मीदवारों को फीस
जमा करना जरूरी है. आवेदन करने के लिए General, OBC और EWS उम्मीदवारों को 750 रुपये देने होंगे.
इसके अलावा SC, ST को 100 रुपये जमा करने होंगे. फीस का भुगतान Online कर सकते हैं।
How To Apply:
इन पदों (LIC ADO Recruitment 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया बीते 21 January, 2023 से शुरू हो गई
है। इच्छुक उम्मीदवार 10 February, 2023 तक LIC की वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकते हैं।
(ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)
Online Apply – Click Here
Download Notification – Click Here