Friday, March 29, 2024
HomeNaukriSSC BSF Recruitment 2021 : 7 हजार से अधिक कॉन्स्टबेल पदों पर...

SSC BSF Recruitment 2021 : 7 हजार से अधिक कॉन्स्टबेल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त, इस डाइरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

SSC BSF Recruitment 2021 : यदि SSC BSF Recruitment की तैयारी में जुटे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं।

31 अगस्त तक यहां से करें आवेदन:

सीमा सुरक्षा बल (BSF) में 7 हजार के अधिक कॉन्स्टबेल पदों पर भर्ती के लिए Online Apply की प्रक्रिया चल रही है, जो कि जल्द ही 31 August, 2021 को समाप्त होने जा रही है।

बता दें कि BSF में 7545 कॉन्स्टेबल सहित अन्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) में कॉन्स्टेबल (सामान्य ड्यूटी)

इसके अलावा असम राइफल्स(AR) में राइफलमैन के कुल 25271 पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जानी है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

वहीं इन सभी पदों के लिए SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर Online Apply हो रहे हैं। (लिंक नीचे दिया गया है।)

कैसे करें आवेदन?

◆ सीमा सुरक्षा बल (BSF) में कॉन्स्टबेल (सामान्य ड्यूटी) के पदों पर आवेदन के उम्मीदवारों को SSC का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। (लिंक नीचे दिया गया है।)

◆ SSC ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर ही दिये गये लॉग-इन सेक्शन में Registration के लिंक पर क्लिक करके

और फिर नये पजे मांगे गये अपने विवरणों को भरकर पंजीकरण(Registration) करना होगा।

◆ इसके बाद SSC द्वारा आवंटित Registration No. और Password की मदद से Login In करके उम्मीदवार अपना Application Submit कर पाएंगे।

◆ उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि 31 August, 2021 तक आवेदन के बाद उन्हें अपने 2 September, 2021 तक Application Fees का भुगतान Online मोड में करना होगा।

हालांकि, Offline भी शुल्क जमा किया जा सकता है, जिसके लिए उम्मीदवारों को 4 September, 2021 तक बैंक चालान SSC की ऑफिशियल वेबसाइट से जेनेरेट करना होगा।

कौन कर सकता है आवेदन?

आपको बता दें की SSC ने BSF समेत सभी बलों कॉन्स्टेबल पदों के लिए शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता

प्राप्त बोर्ड या University से Matriculation अथवा 10वीं कक्षा उत्तीर्ण निर्धारित की है।

साथ ही, उम्मीदवार की आयु 1 August, 2021 को 18 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

वहीं उम्मीदवार का जन्म 2 August, 1998 से पहले और 1 August, 2003 के बाद न हुआ हो।

SSC BSF Apply Link : Click Here

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.