Tuesday, March 28, 2023

Sarkari Naukri 2023 : भारतीय जूट निगम में निकली बंपर वैकेंसी, 1.40 लाख तक सैलरी, स्नातक पास करें आवेदन, जाने संपूर्ण डिटेल्स

JCIL Recruitment 2023 : भारतीय पटसन (जूट) निगम लिमिटेड (Jute Corporation of India

Limited- JCIL) ने नोटिफिकेशन जारी कर असिस्टेंट मैनेजर पदों पर बंपर भर्ती निकाली है।

Vacancy Details:

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, भारतीय पटसन (जूट) निगम लिमिटेड यानि JCIL में कुल 11 वैकेंसी है।

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

◆ असिस्टेंट मैनेजर (Operation/Marketing) : 04 पद

◆ असिस्टेंट मैनेजर (Finance) : 04 पद

◆ असिस्टेंट मैनेजर (HR) : 03 पद

Educational Qualification:

असिस्टेंट मैनेजर (Operation/Marketing):

इन पदों पर भर्ती (JCIL Recruitment 2023) के लिए उम्मीदवारों को जूट टेक्नोलॉजी में डिग्री (Degree in

यह भी पढ़े :  BRABU P.HD. Course Work Exam : एजुकेशन संकाय के कोर्सवर्क की परीक्षा आज से, बदल गए केंद्र, यहां पढ़ें सुबह की ताजा खबर

Jute Technology) होनी चाहिए। इसके साथ ही दो साल का अनुभव यानि Experience जरूरी है।

असिस्टेंट मैनेजर (Finance):

इन पदों पर भर्ती (JCIL Recruitment 2023) के लिए उम्मीदवारों को B.COM. फर्स्ट क्लास या M.COM.

किया होना चाहिए. साथ ही किसी PSU या बड़े कॉमर्शियल ऑर्गनाइजेशन में 2 साल कॉमर्शियल अकाउंट

हैंडल करने का अनुभव (Experience Handling Commercial Accounts) होना चाहिए।

असिस्टेंट मैनेजर (HR):

बताते चलें की इन पदों पर भर्ती (JCIL Recruitment 2023) के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ

में किसी PSU में Manpower Planning, भर्ती, कर्मचारियों की ट्रेनिंग, वेज एडमिनिस्ट्रेशन, इंडस्ट्रियल

रिलेशन, ट्रेड यूनियन निगोशिएशन, वेलफेयर आदि काम का अनुभव (Work Experience) होना चाहिए।

Age Limit:

आपको बताते चलें की भारतीय पटसन निगम लिमिटेड में इन पदों पर भर्ती (JCIL Recruitment 2023) के लिए

यह भी पढ़े :  UIDAI Recruitment 2023 : UIDAI में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, आपके पास है ये डिग्री तो डायरेक्ट मिलेगी जॉब, जानिए कैसे?

उम्मीदवारों (Condidates) की उम्र सीमा अधिकतम (Maximum) 35 साल होनी चाहिए।।

Salary:

बताते चलें की भारतीय पटसन निगम लिमिटेड में असिस्टेंट मैनेजर पद (JCIL Recruitment 2023) पर चयनित

होने वाले उम्मीदवारों का वेतनमान यानि सैलरी 40,000 – 1,40,000/- रुपये होगा।

How To Apply:

इस भर्ती (JCIL Recruitment 2023) के लिए उम्मीदवारों को आवेदन Offline मोड से करना है।

उम्मीदवारों को Application Form भरकर डॉक्यूमेंट्स सहित इस पते पर भेजना है- Sr. Manager (HR),

Jute Corporation of India Ltd., 15N, Nielsen Gupta Sareni, Kolkata–700087.

(आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में भी सबसे नीचे दिया गया है।)

बता दें इस भर्ती के लिए आवेदन (Offline Apply) की अंतिम तिथि 17 February, 2023 है।

Application Form – Click Here

Download Notification – Click Here

यह भी पढ़े :  Business Idea : सिर्फ 20,000 रुपये में शुरू करें यह बिजनेस, लाखों में होगी कमाई, जानिए आसान तरीका

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.