Friday, March 29, 2024
HomeNaukriSarkari Naukri 2022 : ITBP में निकली 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए...

Sarkari Naukri 2022 : ITBP में निकली 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए कॉन्स्टेबल टेलीकॉम की नौकरी, यहां करें Online अप्लाई, जाने सैलरी

ITBP Telecom Recruitment 2022 : भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल यानि ITBP की ओर से ITBP Head

Constable (Telecom) Recruitment 2022 और ITBP Constable (Telecom) Recruitment 2022

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

के नए 293 पदों पर इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन के लिए Official Notification जारी कर दिया है।

Vacancy Details:

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल यानि ITBP की ओर से जारी Official Notification के अनुसार Head

Constable (Telecom) के मेल / फीमेल के 126 पदों पर Online Application मांगे हैं जबकि Constable

(Telecom) के मेल / फीमेल के 167 पदों पर Online Application मांगे है।

Eligibility Criteria:

बताते चलें की इन पदों पर Online Apply करने वाले उम्मीदवारों की योग्यता मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से

10th & 12th Exam Pass Out की Marksheet होना अनिवार्य है कक्षा 12वीं में Physics, Chemistry,

Maths सब्जेक्ट से 45% अंकों के साथ पासआउट की Marksheet होना अनिवार्य है और इसके अलावा

उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त Institute से Electronics, Electrical, Computer Certificate

होना अति आवश्यक है या फिर जिन्होंने द्वारों के पास संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा (Diploma) है तो वे उम्मीदवार

भी इन पदों (ITBP Telecom Recruitment 2022) के लिए Online Apply कर सकते हैं।

Age Limit:

ITBP Telecom Recruitment 2022 के पदों पर Online Apply करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा पदों

के अनुसार निर्धारित की गई है आपको बता दें कि Head Constable (Telecom) पदों पर Online Apply

करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष निर्धारित की गई है जबकि Constable (Telecom)

पदों पर Online Apply करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 वर्ष से लेकर 23 वर्ष निर्धारित की गई है और

आपकी उम्र सीमा की गणना 23 November, 2022 के आधार पर की जाएगी इसके अलावा आरक्षित वर्ग यानि

Reserve Category के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी गई है।

Application Fees:

बताते चलें की ITBP Telecom Recruitment 2022 के पदों पर Online Apply करने वाले उम्मीदवारों को

₹100 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा यह आवेदन शुल्क ₹100 General, OBC और EWS वर्ग के

उम्मीदवारों के लिए निर्धारित किया गया है जबकि SC, ST, Ex- Serviceman और महिला उम्मीदवारों के लिए

Application Fees में छूट दी गई है, कैंडिडेट आवेदन शुल्क का भुगतान Online कर सकते हैं।

How To Apply:

जो भी इच्छुक Male / Female उम्मीदवार इन पदों पर Apply करना चाहते हैं उन्हें बता दें कि आप ITBP की

ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए Online Apply कर सकते हैं Online आवेदन बीते 1 November,

2022 से शुरू हो गई है और Online Apply की अंतिम तिथि 30 November, 2022 तय की गई है।

Apply Online – Click Here

Download Notification – Click Here

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.