ITBP Telecom Recruitment 2022 : भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल यानि ITBP की ओर से ITBP Head
Constable (Telecom) Recruitment 2022 और ITBP Constable (Telecom) Recruitment 2022
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
के नए 293 पदों पर इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन के लिए Official Notification जारी कर दिया है।
Vacancy Details:
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल यानि ITBP की ओर से जारी Official Notification के अनुसार Head
Constable (Telecom) के मेल / फीमेल के 126 पदों पर Online Application मांगे हैं जबकि Constable
(Telecom) के मेल / फीमेल के 167 पदों पर Online Application मांगे है।
Eligibility Criteria:
बताते चलें की इन पदों पर Online Apply करने वाले उम्मीदवारों की योग्यता मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से
10th & 12th Exam Pass Out की Marksheet होना अनिवार्य है कक्षा 12वीं में Physics, Chemistry,
Maths सब्जेक्ट से 45% अंकों के साथ पासआउट की Marksheet होना अनिवार्य है और इसके अलावा
उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त Institute से Electronics, Electrical, Computer Certificate
होना अति आवश्यक है या फिर जिन्होंने द्वारों के पास संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा (Diploma) है तो वे उम्मीदवार
भी इन पदों (ITBP Telecom Recruitment 2022) के लिए Online Apply कर सकते हैं।
Age Limit:
ITBP Telecom Recruitment 2022 के पदों पर Online Apply करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा पदों
के अनुसार निर्धारित की गई है आपको बता दें कि Head Constable (Telecom) पदों पर Online Apply
करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष निर्धारित की गई है जबकि Constable (Telecom)
पदों पर Online Apply करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 वर्ष से लेकर 23 वर्ष निर्धारित की गई है और
आपकी उम्र सीमा की गणना 23 November, 2022 के आधार पर की जाएगी इसके अलावा आरक्षित वर्ग यानि
Reserve Category के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी गई है।
Application Fees:
बताते चलें की ITBP Telecom Recruitment 2022 के पदों पर Online Apply करने वाले उम्मीदवारों को
₹100 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा यह आवेदन शुल्क ₹100 General, OBC और EWS वर्ग के
उम्मीदवारों के लिए निर्धारित किया गया है जबकि SC, ST, Ex- Serviceman और महिला उम्मीदवारों के लिए
Application Fees में छूट दी गई है, कैंडिडेट आवेदन शुल्क का भुगतान Online कर सकते हैं।
How To Apply:
जो भी इच्छुक Male / Female उम्मीदवार इन पदों पर Apply करना चाहते हैं उन्हें बता दें कि आप ITBP की
ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए Online Apply कर सकते हैं Online आवेदन 1 November,
2022 से शुरू किए जाएंगे और Online Apply की अंतिम तिथि 30 November, 2022 तय की गई है।
Apply Online – Click Here (1 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा)
Download Notification – Click Here