Tuesday, May 30, 2023

IRCTC Recruitment 2022 : बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 10वीं के साथ ये डिग्री है तो करें आवेदन, जाने सैलरी कितनी?

SHARE

IRCTC recruitment 2022 Apply : भारतीय रेलवे यानि Indian Railway में सरकारी नौकरी (Govt

Jobs) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका (Golden Opportunity For Youth) है।

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

10वीं पास और Industrial Training Institute- ITI कर चुके उम्मीदवारों के लिए IRCTC ने भर्ती निकाली है।

Name Of The Posts:

आपको बता दें की भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (Indian Railway Catering and Tourism

Corporation- IRCTC), नॉर्थ जोन ने अप्रेंटिस भर्ती 2022 का Official Notification जारी किया है।

Vacancy Details:

बताते चलें की भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (Indian Railway Catering and Tourism

Corporation- IRCTC) द्वारा IRCTC Apprentice recruitment 2022 अभियान के माध्यम से

Computer Operator and Programming Assistant के कुल 80 खाली पद भरे जाएंगे।

वहीं इन पदों (IRCTC recruitment 2022) पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती Apprenticeship Act- 1961 के

तहत एक साल के लिए अप्रेंटिस ट्रेनी (ITI होल्डर्स) के रूप में की जाएगी। (IRCTC recruitment 2022).

Eligibility Criteria:

IRCTC द्वारा इन पदों पर भर्ती (IRCTC recruitment 2022) के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड

से मैट्रिक (कक्षा 10वीं) परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशक अंक होने चाहिए। इसके अलावा NCVT/SCVT से

मान्यता प्राप्त संस्थान से कोपा (COPA) ट्रेड में ITI Certificate होना जरूरी है।

वहीं पात्र उम्मीदवारों को दिल्ली में पोस्टिंग मिलेगी। (IRCTC recruitment 2022).

Age Limit:

बता दें की इन पदों (IRCTC recruitment 2022) के लिए योग्य उम्मीदवारों की उम्र 01 April, 2022 को कम

यह भी पढ़े :  BRABU LAW Admission : लॉ कॉलेजों में नामांकन के लिए अगले महीने होगी प्रवेश परीक्षा, इस दिन से भरा जाएगा फॉर्म, जाने पूरी डिटेल्स

से कम 15 वर्ष और Maximum 25 वर्ष तक ही होनी चाहिए। हालांकि, Reserve Category के उम्मीदवारों

को Govt. Rules के अनुसार Maximum आयु सीमा छूट दी जाएगी। SC/ST को 5 साल, OBC को 3 साल,

भूतपूर्व सैनिक को 10 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को अपर एज लिमिट में 10 साल तक की छूट होगी।

Selection Process:

बता दें की इस भर्ती (IRCTC recruitment 2022) के लिए कोई Written Exam या वाइवा (Viva) नहीं होगा।

उम्मीदवारों का चयन मैट्रिक यानि 10वीं परीक्षा में प्राप्त अंकों (Marks) के पास प्रतिशत के आधार पर तैयार की

जाने वाली Merit List के आधार पर होगा। ग्रेडिंग सिस्टम मार्किंग (Grading System Marking) के मामले में,

सबसे ज्यादा और सबसे कम Marks का औसत लिया जाएगा। अगर किन्हीं दो उम्मीदवारों के Marks समान हैं

तो उन्हें आयु सीमा (Age Limit) के आधार पर वरियता मिलेगी। अगर मार्क्स (Marks) और आयु सीमा (Age

Limit) समान हो तो पहले 10वीं परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार को वरियता दी जाएगी।

बता दें कि आवेदकों को Documents Verification शेड्यूल की जानकारी उनके रजिस्टर्ड Email ID के

माध्यम से दी जाएगी। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे Document/Certificate Verification के लिए

संबंधित कार्यालय को रिपोर्ट करने के लिए तैयार रहें। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए IRCTC की

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी IRCTC recruitment 2022 Official Notification को ध्यान से पढ़ें।

How To Apply?

इन पदों के लिए बीते 07 October, 2022 से Online Apply प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं।

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 25 अक्टूबर या उससे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Online

Apply कर सकते हैं। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)

Online Apply – Click Here

Download Notification – Click Here

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.