Thursday, March 28, 2024
HomeNaukriIndia Post Recruitment 2022 : भारतीय डाक विभाग में बिना परीक्षा मिलेगी...

India Post Recruitment 2022 : भारतीय डाक विभाग में बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, जल्द करें अप्लाई, होगी अच्छी सैलरी

India Post Recruitment 2022 : केंद्रीय संचार मंत्रालय(Union Ministry of Communications) के अंतर्गत आने

वाले डाक विभाग के Mail Motor Service Dept. में Staff Car Driver के पदों पर भर्ती निकली है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Vacancy Details:

बता दें की Mail Motor Service Dept. में स्टाफ कार ड्राइवर (Staff Car Driver) की कुल 29 वैकेंसी है।

Application Process:

बताते चलें की इस भर्ती(India Post Recruitment 2022) के लिए आवेदन Offline करना है। (लिंक नीचे दिया गया है।)

उम्मीदवारों को Application Form भरकर निर्धारित पते पर आवेदन फॉर्म भेज देना है।

वहीं इस भर्ती के लिए Offline Apply करने की आखिरी तारीख आज यानि 15 March, 2022 है।

वहीं Application Form स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड Post के जरिए ही भेजना है।

इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए India Post की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Education Qualification:

शैक्षिक योग्यता की बात करें तो Staff Car Driver पद के उम्मीदवारों को कम से कम 10वीं पास होना चाहिए।

साथ ही उनके पास Heavy और Light Vehicle की Driving License भी होना चाहिए।

इसके अलावा Motor Mechanism की जानकारी भी होनी चाहिए।

वहीं Civil Volunteer या Home Guard के रूप में 03 साल सेवा देने वाले को वरीयता दी जाएगी।

Age Limit:

Staff Car Driver पद के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 27 साल होनी चाहिए।

हालांकि SC, ST और OBC उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 05 साल की छूट मिलेगी।

Application Form Sending Address:

“The Senior Manager, Mail Motor Service, C-121,Naraina Industrial Area phase-1, Naraina, New Delhi-110028.

Download Application Form : Click Here


RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.