Thursday, March 28, 2024
HomeNaukriIndian Army Recruitment 2022 : भारतीय सेना में निकली भर्ती, ऐसे करें...

Indian Army Recruitment 2022 : भारतीय सेना में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन, नहीं होगी लिखित परीक्षा, जाने भर्ती की पूरी प्रक्रिया

Indian Army TGC 137 Vacancy 2022 : भारतीय सेना यानि India Army में Technical Graduate

Course – TGC भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे उन सभी उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो गया है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Notification Out:

बता दें की India Army ने तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम (Technical Graduate Course – TGC) जुलाई

2023 के माध्यम से भर्ती के लिए एक नोटिस जारी कर दिया है। (Indian Army TGC 137 Vacancy 2022).

Eligibility Criteria:

बताते चलें की भारतीय सेना यानि India Army में Technical Graduate Course – TGC भर्ती के

इच्छुक उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री (Engineering Degree) होनी चाहिए।

वहीं Engineering Degree) कोर्स के अंतिम वर्ष के उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र होंगे।

इसके अलावा, उम्मीदवारों को भारत का नागरिक (Citizen Of India) होना चाहिए। भारतीय मूल का

व्यक्ति जो Pakistan, Burma, Sri Lanka और East African देशों Kenya, Uganda से आया हो, संयुक्त

गणराज्य Tanzania, Zambia, Malawi, Zaire और इथियोपिया और वियतनाम से भारत में स्थायी रूप से

बसने के इरादे (Intentions To Permanently Settle In India) से आया हो।

Age Limit:

इन पदों के लिए आवेदन के लिए Minimum आयु 20 वर्ष होनी चाहिए और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Selection Process:

बताते चलेंभारतीय सेना यानि India Army आवेदनों को Shortlisted करेगी। Shortlisted किए गए आवेदनों

को उनके Email के माध्यम से केंद्र आवंटित किया जाएगा। चयनित केंद्र (Selected Center) के आवंटन

के बाद, उम्मीदवारों को वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा और अपनी SSB तिथियों का चयन करना होगा जो

शुरू में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होंगी। (Indian Army TGC 137 Vacancy 2022).

How To Apply:

बताते चलें की नोटिस के अनुसार भारतीय सेना Technical Graduate Course – TGC 137 के लिए

पंजीकरण अगले महीने 01 November, 2022 से शुरू होगा और 30 November, 2022 तक जारी रहेगा।

वहीं उम्मीदवार भारतीय सेना की वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकते हैं।

Online Apply – Click Here (1 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा)

Download Notification – Click Here

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.