Friday, March 29, 2024
HomeNaukriSarkari Naukri 2022 : आयकर विभाग में निजी सचिव के पदों पर...

Sarkari Naukri 2022 : आयकर विभाग में निजी सचिव के पदों पर निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट उम्मीदवार यहां से जल्द करें आवेदन

Income Tax Recruitment 2022 : आयकर विभाग के आयकर अपीलीय अधिकरण ने निजी सचिव पद पर भर्ती के लिए Important Notice जारी की है।

पदों की संख्या:

आयकर विभाग(Income Tax Department) के नोटिस के अनुसार कुल 34 पदों पर भर्ती होगी।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

योग्यता:

इस भर्ती के लिए वे उम्मीदवार Offline Apply कर सकते हैं जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त University से किसी भी Subject में Graduate होने चाहिए।

यहां से करें आवेदन:

बता दें की इस भर्ती के लिए आवेदन Income Tax Department की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर

डाउनलोड किए गए Application Form के जरिए Offline Apply करना है।

वहीं इस भर्ती के लिए Offline Apply की आखिरी तारीख 11 April, 2022 है।

यहां होगी भर्ती:

बताते चलें की आयकर अपीलीय अधिकरण में निजी सचिवों की भर्ती Mumbai, नागपुर, पणजी, Raipur,

New Delhi, आगरा, लखनऊ, Allahabad, जबलपुर, चेन्नई, कोलकाता, Ahamadabad, राजकोट, इंदौर,

इसके अलावा Surat और कोचिन में होगी. नोटिस के अनुसार यह भर्ती डेप्यूटेशन पर होगी।

आवश्यक योग्यता:

बता दें की केंद्र सरकार निजी सचिव कैडर में Naukri के 03 साल हो चुके होने चाहिए।

साथ ही 120 शब्द प्रति मिनट की की Processing Speed होनी चाहिए।

इसके अलावा Computer की नॉलेज भी जरूरी है. इसके तहत M.S. Office आदि आनी चाहिए।

सैलरी:

◆ ग्रेड पे- 4800 के साथ पे स्केल 9300-34800 रुपये

Download Application Form : Click Here

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.