IB Recruitment 2022 Notification : इंटेलीजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau- IB) में सरकारी नौकरी
के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी (Good News For Interested Candidates) हैं।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
Vacancy Details:
बता दें की भारत सरकार (Government Of India) के गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) के अधीन
Intelligence Bureau- IB ने देश के विभिन्न शहरों में स्थित Subsidiary Intelligence Bureau- SIB में
सिक्यूरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव और MTS के कुल 1671 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है।
Intelligence Bureau- IB द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक SA/Executive की 1521 और MTS की 150
रिक्तियों के लिए Application और चयन प्रक्रिया (Selection Process) का आयोजन किया जाना है।
Eligibility Criteria:
बता दें Intelligence Bureau- IB में निकली 1671 SA/Executive और MTS पदों की भर्ती मैट्रिक (10वीं)
की परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए है। उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th Exam Pass होना
चाहिए। साथ ही, उस राज्य का मूल निवासी होना चाहिए जहां के लिए वे Online Apply करना चाहते हैं। इसके
अलावा उम्मीदवारों को आवेदन के राज्य की किसी एक Local Language का भी ज्ञान होना चाहिए।
Age Limit:
बताते चलें की IB Recruitment 2022 के लिए उम्मीदवारों की आयु Online Apply की आखिरी तारीख
यानि 25 November, 2022 को 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम यानि Maximum आयु सीमा में
SC, ST, OBC और अन्य उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट का भी प्रावधान किया गया है।
इसके अलावा अधिक जानकारी व भर्ती के अन्य विवरणों के लिए IB Recruitment 2022 Notification देखें।
Application Fees:
इंटेलीजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau- IB) में इन पदों पर भर्ती (IB Recruitment 2022) के लिए
Online Apply के दौरान 500 रुपये के शुल्क का भुगतान Online माध्यों से करना होगा।
How To Apply:
इन पदों (IB Recruitment 2022) के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union
Home Ministry) की आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव किए जाने वाले Apply Link के माध्यम से Online
Apply कर सकेंगे। Online Apply की प्रक्रिया आज यानि 05 November, 2022 से शुरू गई है और
इच्छुक उम्मीदवार 25 November 2022 तक अपना Online Application Form सबमिट कर सकेंगे।
Online Apply – Click Here || Notice
Download Notification – Click Here