NIELIT NTRO Recruitment 2023 : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
यानि NIELIT ने नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन यानि NTRO के बिहाफ में कई पद इच्छुक व योग्य
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
उम्मीदवारों से ऑफिशियल वेबसाइट पर Online Application Form आमंत्रित किए हैं।
Vacancy Details:
NIELIT NTRO द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 160 पद पर भर्ती की जाएगी।
Aviation Technology : 22 पद
Technical Assistant : 138 पद
Eligibility Criteria:
बताते चलें की इन पद (NIELIT NTRO Recruitment 2023) पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के
अनुसार अलग है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए NIELIT NTRO की आधिकारिक
वेबसाइट पर जारी NIELIT NTRO Recruitment 2023 Official Notification चेक कर लें.
Age Limit:
आपको बताते चलें की जहां तक आयु सीमा यानि Age Limit की बात है तो इन पद (NIELIT NTRO
Recruitment 2023) के लिए अधिकतम 30 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।
Selection Process:
बताते चलें इन पद (NIELIT NTRO Recruitment 2023) पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन Written Exam और
Interview के आधार पर होगा. पहले चरण में लिखित परीक्षा (Written Exam) ली जाएगी जो 200 अंकों की
होगी और दूसरे चरण में साक्षात्कार यानि Interview लिया जाएगा जो 50 अंकों का होगा।
Salary:
इन पदों (NIELIT NTRO Recruitment 2023) पर सेलेक्ट होने पर Aviator II पद पर कैंडिडेट को महीने के
56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक मिलेंगे. जबकि Technical Assistant पद पर सेलेक्ट होने पर
कैंडिडेट को महीने के 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक Salary मिलेंगे।
Application Fees:
आपको बताते चलें की इन पद (NIELIT NTRO Recruitment 2023) पर अप्लाई करने के लिए
General कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि SC, ST, PWD और महिला कैंडिडेट्स
को Online Apply करने के लिए कोई शुल्क (Application Fees) नहीं देना है।
How To Apply:
इन भर्तियों (NIELIT NTRO Recruitment 2023) के लिए Online Apply प्रॉसेस अभी शुरू नहीं हुआ
है. Online Apply शुरू होंगे 31 December, 2022 से और इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 21 January,
2023 इच्छुक कैंडिडेट्स Online Apply लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं।
Online Apply – Click Here (31 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा)
Download Notification – Click Here
Follow on Google | Click on Star |